तो इस वजह से Sarfaraz को नहीं किया जा रहा भारतीय टीम में शामिल, BCCI अधिकारी ने बताई अंदर की बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तो इस वजह से Sarfaraz को नहीं किया जा रहा भारतीय टीम में शामिल, BCCI अधिकारी ने बताई अंदर की बात

डोमेस्टिक क्रिकेट में इन दिनों लगातार रनों की बौछार करने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज खान भारतीय

डोमेस्टिक क्रिकेट में इन दिनों लगातार रनों की बौछार करने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज खान भारतीय टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं। जिस वजह से वो लगातार चर्चा में रहते हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट और वनडे टीम का चयन किया गया है, जिसमें ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है, मगर इनफॉर्म बल्लेबाज सरफराज को फिर से चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज कर दिया हैं। वहीं इस पर पूर्व महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर और आकाश चोपड़ा ने भी नाराजगी जताई है, जिसका जवाब बीसीसीआई के एक अधिकारी ने दिया हैं। तो आइए जानते है कि आखिर बीसीसीआई अधिकारी ने क्या कहा है।
1687758298 1
दरअसल भारत के पूर्व खिलाड़ियों का मानना था कि सरफराज खान को टीम में जगह देनी चाहिए। सुनील गावस्कर तो ऐसा आग बबूला हो गए कि उन्होंने यहां तक कह दिया कि खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी खेला छोड़ देना चाहिए क्योंकि उसे खेलकर कोई फायदा नहीं है। वहीं बीसीसीआई के एक अधिकारी ने अब सरफराज को भारतीय टीम टीम में शामिल नहीं किए जाने की असली वजह बताई हैं। और जो वजह उन्होंने दिया है, वो अब तक किसी ने नहीं सोचा था। पहले तो उन्होंने सरफराज के फिटनेस पर सवाल उठाए ही, मगर बाद में उन्होंने एक और वजह दी।
1687758308 2
बीसीसीआई अधिकारी ने बताया कि सरफराज को बार-बार नजरअंदाज किए जाने का कारण सिर्फ क्रिकेट नहीं है। ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से उनके नाम पर विचार नहीं किया गया। क्या चयनकर्ता मूर्ख हैं जो लगातार सीजन में 900 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी पर विचार नहीं कर रहे हैं? इसका एक कारण उनकी फिटनेस है जो बिल्कुल अंतरराष्ट्रीय स्तर की नहीं है। इसके बाद उन्होंने जो मुख्य कारण बताया वो ये था कि “मैदान के अंदर और बाहर उनका आचरण बिल्कुल भी शीर्ष स्तर का नहीं रहा है। कुछ बातें कही गईं, कुछ इशारे किए गए और कुछ घटनाओं पर ध्यान दिया गया है। थोड़ा और अधिक अनुशासित रवैया ही उनके लिए अच्छा होगा। उम्मीद है कि सरफराज अपने पिता और कोच नौशाद खान के साथ मिलकर उन पहलुओं पर काम करेंगे।”
1687758317 3
हालांकि सरफराज के फिटनेस पर सवाल खड़े होने के बाद उनके नजदीकियों में रहने वाले ने बताया कि सरफराज का एनसीए में अपने कार्यकाल के दौरान यो-यो टेस्ट में 16.5 अंक हासिल किए हैं। भारतीय टीम में चयन के लिए यो-यो टेस्ट में कम से कम 16.5 अंक हासिल करना जरूरी है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी टीमों में यह स्तर इससे भी ज्यादा है। वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले तीन रणजी को मिलाकर सरफराज ने कुल 2566 रन बनाए हैं। उन्होंने 2019-20 928 रन, 2021-22 में 982 रन और 2022-23 में कुल 656 रन बनाए हैं। 25 साल के इस खिलाड़ी का 37 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 79.65 का औसत है, जो कि क्रिकेट में काफी बढ़िया माना जाता हैं। वहीं बीसीसीआई अधिकारी के इस बयान के बाद सरफराज भारतीय टीम में कभी जगह बना पाते हैं या नहीं, यह देखने वाली बात होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।