स्मृति मंधाना की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करके लिपस्टिक और काजल लगाया, भड़के फैंस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्मृति मंधाना की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करके लिपस्टिक और काजल लगाया, भड़के फैंस

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ बल्लेबाज स्मृति मंधाना की बल्लेबाजी के भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ बल्लेबाज स्मृति मंधाना की बल्लेबाजी के भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोग दीवाने हैं। स्मृति मंधाना ने क्रिकेट दुनिया में बहुत कम समय में अपनी पहचान बनाई है। इन दिनों स्‍मृति मंधाना कुछ गलत चीजों को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। बता दें कि मंधाना की गूगल सर्च में एक ऐसी तस्वीर आ रही है जिसमें वह लिपस्टिक और काजल लगाए हुए नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं इस तस्वीर में स्मृति मंधाना के चेहरे के रंग को गोरा भी किया गया है। 
1573719190 smriti mandhana
स्मृति मंधाना की इस तस्वीर के वायरल होते ही लोगों ने गुस्सा जाहिर करना शुरु कर दिया। सोशल मीडिया पर मंधाना की इस तस्वीर के बाद उनके फैन्स ने कमेंट करना शुरु कर दिया कि भारतीय क्रिकेटर को खूबसूरत लगने के लिए तस्वीर से छेड़छाड़ की जरूरत नहीं है, वो वैसे ही बहुत खूबसूरत हैं। 
1573719269 smriti mandhana photoshoped photo
फैन्स ने दिए ऐसे रिक्‍शन 
स्मृति मंधाना की छेड़छाड़ वाली तस्वीर के साथ असल वाली तस्वीर ट्विटर पर चेतना नाम की यूजर ने पोस्ट की और कैप्‍शन में लिखा, गूगल पर सर्च करते हुए यह फोटाशॉप्ड तस्वीर मिली है। 

इस पर दूसरे यूजर ने लिखा कि ऐसा हमें पुरुषों के साथ भी करना चाहिए। इतना ही नहीं स्मृति मंधाना की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करने पर कई यूजर ने गुस्सा जाहिर किया है और अपनी प्रतिक्रिया भी दी हैं। 
1573719326 smriti mandhana
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के तीसरे मैच में स्मृति मंधाना ने अर्धशतकीय पारी खेली थी और अपनी टीम को यह मैच जीताया था। भारत ने वेस्टइंडीज को इस मैच में 6 विकेट से हराया था और सीरीज 2-1 से अपने नाम की। पिछले साल स्मृति मंधाना को सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर का पुरस्कार भी बीसीसीआई ने दिया।
1573719439 virat smriti
वनडे क्रिकेट में मंधाना ने हाल ही में सबसे तेज 2000 रन पूरे किए हैं। मंधाना ने भारतीय पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।