लॉर्ड्स टेस्ट में पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा है। स्टीव स्मिथ( 85 )और ट्रैविस हेड (77) की शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 83 ओवर में पांच विकेट पर 339 रन बनाए लिए है। स्टीव स्मिथ ने मैच के पहले दिन टेस्ट क्रिकेट में 38वीं हाफ सेंचुरी लगाई और इसी के साथ कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। स्मिथ ने 149 गेंदों पर नाबाद 85 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान जैसे ही स्मिथ ने 32 रन पुरे किये वैसे ही वो टेस्ट क्रिकेट में 9000 हज़ार रन बनाने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए।
स्टीव स्मिथ ने यह आंकड़ा सिर्फ 99 टेस्ट में पूरा किया है। मैचों की लिहाज़ से स्टीव स्मिथ सबसे तेज़ 9000 हज़ार बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं और वो 100 से काम टेस्ट मैच खेलकर 9000 हज़ार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ है। स्मिथ ने सिर्फ 99 टेस्ट मैच में लगभग 60 की औसत से यह आंकड़ा छुआ है। वहीँ पारियों के हिसाब से वो दूसरे सबसे तेज़ 9000 हज़ार रन बनाने वाले बल्लेबाज़ है। पारियों के लिहाज़ से स्मिथ ने 99 टेस्ट की 174 पारी में यह उपलब्धि हासिल की है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 9000 हज़ार रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगाकारा के नाम है। संगाकारा ने 101 टेस्ट मैच की 172 परियों में 9000 हज़ार रन पुरे किये थे।
इस मामले में स्टीव स्मिथ ने रिकी पोंटिंग, राहुल द्रविड़ और ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रिकी पोंटिंग ने 9000 हज़ार रन 177 टेस्ट परियों में पूरा किया था, जबकि राहुल द्रविड़ ने 176 और ब्रायन लारा ने 177 टेस्ट पारियों में यह आंकड़ा छुआ था। वहीँ स्मिथ ने लॉर्ड्स टेस्ट के पहल दिन एक और खास उपलब्धि हासिल की है। स्टीव स्मिथ ने कल इंटरनेशनल क्रिकेट में 15000 रनों का भी आंकड़ा पार किया और वो ऐसा करने वाले दुनिया के 41वे खिलाड़ी बने। स्मिथ ने यह रन 49.67 की एवरेज से बनाए है जो विराट कोहली के बाद सबसे बेहतर एवरेज है। विराट ने 15000 रन 53.44 की एवरेज से बनाए थे।
वहीँ स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के 9वें खिलाड़ी बने हैं 15000 रन बनाने वाले। स्मिथ ने यह आंकड़ा सिर्फ 303 मैच की 350 पारी में पूरा किया है। सबसे तेज़ 15000 रन भारत के विराट कोहली ने 333 पारियों में पूरा किया था। वहीँ ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन रिकी पोंटिंग ने बनाए है उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 27,368 रन है। जबकि ओवर ऑल यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 34,357 रन बनाए है।