SL Vs IRE : Ireland के बल्लेबाजों का Sri Lanka में दिखा जलवा, पहली पारी में बनाया पहाड़ जैसा लक्ष्य - Punjab Kesari
Girl in a jacket

SL vs IRE : Ireland के बल्लेबाजों का Sri Lanka में दिखा जलवा, पहली पारी में बनाया पहाड़ जैसा लक्ष्य

पहले टेस्ट मैच एक पारी और 280 रन से हारने के बाद आज दूसरे टेस्ट मैच में आयरलैंड

इस समय टी20 के धमाके से दूर श्रीलंका में टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। आयरलैंड की टीम श्रीलंका दौरे पर है और वहां पर दो टेस्ट मैच की सीरीज का अभी दूसरा मुकाबला चल रहा है। जहाँ पर आज दूसरे दिन टी ब्रेक तक आयरलैंड के बल्लेबाज़ों ने कमाल की बैटिंग करते हुए श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी 492 रन का बड़ा स्कोर बना लिया है। जिसमें पॉल स्टर्लिंग और कर्टिस कैम्फर के शानदार शतक देखने को मिले। 
1682418963 andrew balbirnie 87
पहला टेस्ट मैच एक पारी और 280 रन से हारने के बाद आज दूसरे टेस्ट मैच में आयरलैंड के बल्लेबाज़ों ने शानदार वापसी की। टॉस जीतकर कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने पहले बैटिंग का फैसला किया और पहले दिन चार विकेट खोकर 319 रन बना लिए थे। जिसमें तीन नंबर पर बैटिंग करते हुए कप्तान बालबर्नी ने 163 गेंदों पर 95 रन की पारी खेली और रमेश मेंडिस का शिकार हुए। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक स्टर्लिंग 74 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे और स्ट्राइक पर लोरेन टकर 78 रन और कर्टिस कैम्फर 27 रन बनाकर मौजूद थे। 
1682418983 paul stirling balbirnie
इसके बाद आज दूसरे दिन इससे आगे खेलते हुए टकर अपने स्कोर में सिर्फ दो रन जोड़ पाए और 80 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद पॉल स्टर्लिंग दोबारा बैटिंग के लिए आए और कैम्फर के साथ मिलकर 64 रन जोड़े। इस बीच स्टर्लिंग ने असिता फर्नांडो के गेंद पर छक्का लगाकर टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाया। इसी के साथ वो आयरलैंड के केवल दूसरे बल्लेबाज़ बने तीनो फॉर्मेट में शतक लगाने वाले। 
1682419000 curtis campher, 67
बता दें कि केविन ओ’ब्रायन आयरलैंड के पहले खिलाड़ी हैं तीनो फॉर्मेट में शतक लगाने वाले। पॉल स्टर्लिंग 181 गेंदों पर चार छक्के और 9 चौके की मदद से 103 रन की पारी खेली। इसके बाद कर्टिस कैम्फर ने भी अपना शतक पूरा किया और 229 गेंदों पर 111 रन बनाकर प्रभात जयसूर्या का शिकार हुए। अंत में एंडी मैकब्रिन ने भी 35 रन का योगदान दिया और आयरलैंड ने 10 विकेट खोकर 492 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से प्रभात जयसूर्या ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। वहीँ यह खबर लिखे जाने तक श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट खोए 81 रन बना लिए है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + twenty =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।