NZ दौरे पर जाने के लिए SL ने किया अपनी टीम का ऐलान, WTC के फाइनल के लिए यह दौरा है महत्वपूर्ण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

NZ दौरे पर जाने के लिए SL ने किया अपनी टीम का ऐलान, WTC के फाइनल के लिए यह दौरा है महत्वपूर्ण

इस वक्त न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है जिसमें न्यूजीलैंड

इस वक्त न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है जिसमें न्यूजीलैंड 10 से पीछे चल रहा है। इस सीरीज के बाद न्यूजीलैंड का सामना श्रीलंका से होने वाला है। श्रीलंका दौरे के लिए तैयार है और अपनी 17 मेंबर की टीम का ऐलान कर दिया है। वहीं श्रीलंका का यह दौरा 9 मार्च से शुरू होगा। पहला मुकाबला 9 से 13 मार्च तक क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा तो वही दूसरा मुकाबला 17 से 21 मार्च तक वेलिंगटन में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की धरती पर मेहमान बन कर जा रही श्रीलंका की टीम के लिए यह सीरीज जीतना आसान बिल्कुल भी नहीं होगा मगर श्रीलंका हर हाल में सीरीज को 20 से अपने नाम करना चाहेगी। आइए जानते हैं श्रीलंका ने अपनी टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी को लिया है और श्रीलंका को यह सीरीज जीतना क्यों जरूरी है।
1677317327 1
श्रीलंका के इस दौरे पर टेस्ट सीरीज के दोनों मैचों में दिमुथ करुणारत्ने को कप्तानी सौंपी गई है। करुणारत्ने के ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी होगी कि वह अपनी टीम को 20 से न्यूजीलैंड की धरती पर उन्हें हरा दे। इतिहास की तरफ नजर डालें तो श्रीलंका का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड में काफी खराब रहा है। न्यूजीलैंड में श्रीलंका अब तक 19 टेस्ट मैच खेली है जिसमें की उन्हें सिर्फ दो मैचों में जीत मिली है।तो तो यह देखने वाली बात होगी कि ऐसे मुश्किल परिस्थिति में कैसे श्रीलंका मेजबान टीम के सामने अपनी ताकत दिखा पाती है। वही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के हिसाब से भी देखें तो श्रीलंका अगर न्यूजीलैंड को 20 से हरा देती है तो यह टीम डब्ल्यूपीसी के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है।
1677317336 2
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की बात करें तो इसके सबसे प्रबल दावेदार भारत और ऑस्ट्रेलिया है मगर वर्तमान में चल रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की हालत कुछ ठीक से नहीं लग रही है। पहले दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को भारत ने ढाई ढाई दिन में हरा दिया। वही अब आखरी दो मुकाबले बचे हैं जिसमें की उम्मीद ऐसी लग रही है कि भारत आसानी से ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से सूपड़ा साफ कर देगा। अगर ऐसा होता है तो ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका में 60% अंक पर आ जाएगा जिससे श्रीलंका की उम्मीदें बढ़ जाएगी क्योंकि श्रीलंका इस वक्त 53 दशमलव 33 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बना हुआ है मगर न्यूजीलैंड के खिलाफ अगर यह टीम 20 से जीत हासिल कर लेती है तो इसके अंक 61% हो जाएंगे जिसके बाद पूरी उम्मीद होगी कि भारत और श्रीलंका के बीच 7 से 11 जून को इंग्लैंड के लॉर्ड्स के मैदान पर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
1677317347 3
वही अब इस बात पर डिपेंड करता है कि भारत को फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए एक मैच जीतने हैं श्रीलंका को दो मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ तो जीतने ही हैं मगर यह भी उनके लिए मायने रखेगा कि भारत आखिरी दो मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल कर पाता है या नहीं। तो इस वक्त श्रीलंका तो मेहनत करेगी साथ ही साथ वह भारत को भी सपोर्ट करते नजर आएगी। तो श्रीलंका न्यूजीलैंड के दौरे पर जो दो टेस्ट मैच खेलेगी उसके लिए उनकी टीम कुछ इस तरह से है-दिमुथ करुणारत्ने (कप्‍तान), ओशादा फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्‍यूज, धनंजय डी सिल्वा, दिनेश चंडीमल, कमिंडू मेंडिस, निरोशन डिकवेला, निशान मदुष्‍का, रमेश मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, चमिका करुणारत्‍ने, कसुन रजिता, लाहिरू कुमार, असित फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो और मिलान रतनायके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।