माल्या की जगह सिंघानिया विश्व मोटरस्पोर्ट संस्था एफआईए के सदस्य बने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

माल्या की जगह सिंघानिया विश्व मोटरस्पोर्ट संस्था एफआईए के सदस्य बने

NULL

पेरिस: एफएमएससीआई से नामित गौतम सिंघानिया को एफआईए विश्व मोटरस्पोर्ट परिषद (डब्ल्यूएमएससी) के लिये चुना गया जहां वह इस शक्तिशाली पैनल में विजय माल्या की जगह भारत के शीर्ष प्रतिनिधि होंगे। मशहूर उद्योगपति और रेसिंग सर्किट के लोकप्रिय चेहरों में शामिल सिंघानिया उन 14 सदस्यों में शामिल हैं जिन्हें मोटरस्पोर्ट संस्था की वार्षिक आम सभा में 22 नामितों में से चुना गया। सिंघानिया को 82 मत मिले।

एफएमएससीआई के अध्यक्ष अकबर इब्राहिम को डिप्यूटी टिटुलार नियुक्त किया गया और वह अब गौतम सिंघानिया के साथ डब्ल्यूएमएससी में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। विश्व मोटरस्पोर्ट को मजबूत बनाए रखने के लिए भारत ने जिन 20 सदस्यों को नामित किया था उनमें से 17 को एफआईए स्पोटि’ग कमिशंस में विभिन्न पदों पर फिर से बहाल किया गया है। सिंघानिया ने कहा- डब्ल्यूएमएससी में एफएमएससीआई का प्रतिनिधित्व करना सम्मान है।

लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।