जो काम 100 मीटर में नहीं कर पायी वो काम सिमरन शर्मा ने 200 मीटर में कर दिखाया रच दिया इतिहास Simran Sharma Created History By Doing What She Could Not Do In 100 Meters But Did In 200 Meters
Girl in a jacket

जो काम 100 मीटर में नहीं कर पायी वो काम सिमरन शर्मा ने 200 मीटर में कर दिखाया रच दिया इतिहास

Simran Sharma created history by doing what she could not do in 100 meters but did in 200 meters :  पेरिस पैरालंपिक 2024 में प्रदर्श कब तक कुछ ख़ास और प्रभावित करने वाला रहा है खेलों में भारतीय खिलाड़ी आए दिन मेडल जीत रहे हैं। शनिवार को भी ऐसा हे कुछ हुआ सिमरन शर्मा ने महिलाओं की 200 मीटर टी12 रेस में भारत के नाम एक मैडल किया । उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।
1cb454dc 3c25 4b71 8596 6b8c07ad7939 1706261185066

सिमरन ने 24.75 सेकेंड में रेस को पूरा करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। भारत के लिए इस केटेगरी में मैडल लाने वाली वो पहली महिला बनी और इसी के साथ सिमरन ने इतिहास रच दिया है।

100 मीटर में अभय सिंह के साथ हिस्सा लेने वाली सिमरन को मेडल की उम्मीद थी लेकिन वह जीत नहीं सकीं। इस कसर को उन्होंने 200 मीटर में पूरा कर लिया। सिमरन ने 2024 वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था। यहां भी उनकी कोशिश गोल्ड की थी जिसमें वह चूक गईं लेकिन मेडल जीतने में सफल रहीं। सिमरन ने धीमी शुरुआत की। लेकिन आखिरी दस सेकेंड में उन्होंने दमदार वापसी की।

Simran Sharma 2024 09 8891bdf9f35e738af422bcdb874c83d6 1200x675 1

क्यूबा की ओमारा डुरैंड ने पहला स्थान हासिल करते हुए गोल्ड जीता। ये उनका पैरालंपिक में 11वां गोल्ड है। वह 100 मीटर और 400 मीटर में भी रेस करती हैं। दूसरे स्थान पर ईरान की हगर सफरजादेह रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।