Shubman Gill की टीम Gujarat Titans ने रचा इतिहास, CSK-MI को छोड़ दिया पीछे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shubman Gill की टीम Gujarat Titans ने रचा इतिहास, CSK-MI को छोड़ दिया पीछे

कल गुजरात टाइटंस मुंबई इंडियंस को 62 रन से हराकर लगातार दूसरी साल फाइनल में अपनी जगह बना

कल गुजरात टाइटंस मुंबई इंडियंस को 62 रन से हराकर लगातार दूसरी साल फाइनल में अपनी जगह बना लिया हैं। अब फाइनल में इस टीम का मुकाबला होगा चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से, जो कि पहले से ही इसी टीम को क्वालीफायर-1 में हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली थी। वहीं गुजरात टाइटंस ने इस जीत के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
1685181126 1
सबसे पहले तो आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस अगर कल का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स को हरा देती है तो फिर यह तीसरी टीम बन जाएगी सीएसके और मुंबई इंडियंस के बाद जो कि अपने टाइटल को डिफेंड कर पाएगी। यह कारनामा सबसे पहले धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने किया था 2010 और 2011 में, जो लगातार यह टीम आईपीएल की ट्रॉफी पहली और दूसरी बार जीती थी। वहीं मुंबई इंडियंस ने इस कीर्तिमान को हासिल किया था 2019 और 2020 में, जब इस टीम ने लगातार 2 साल ट्रॉफी जीते थे। तो कल गुजरात टाइटंस के पास एक सुनहरा मौका है कि वो इस सूची में अपना नाम दर्ज करवा लें।
1685181135 2
इसके बाद गुजरात टाइटंस ऐसी पहली टीम है जो कि आईपीएल में एक नई टीम बनकर आई और लगातार 2 साल फाइनल खेल गई। इससे पहले कई टीम आईपीएल इतिहास में आई और गई, मगर जिस मुकाम को हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरता टाइटंस ने छुआ है वो और किसी ने नहीं किया हैं। कोच्ची टस्कर्स केरल, पुणे वॉरियर्स इंडिया, गुजरात लायंस, पुणे सुपर जाइंट्स, लखनऊ सुपरजाइंट्स जैसी टीम आई, मगर इस किर्तिमान को सिर्फ गुजरात टाइटंस ने हासिल किया। वहीं आईपीएल इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि सीजन का ओपनिंग मुकाबला जिस दो टीम के बीच खेला गया, वहीं उस सीजन का फाइनल और अंतिम मुकाबला खेल रही हैं। 31 मार्च 2023 को आईपीएल सीजन-16 का पहला मुकाबला खेला गया था, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ी थी, जिसमें सिएसके को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अब कल कौन सी टीम जीत हासिल करती है, यह देखने वाली बात होगी।
1685181143 3
हालांकि इतिहास गवाह है कि चेन्नई सुपर किंग्स के सामने और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस का पलड़ा हमेशा से भारी रहा हैं। सीएसके जहां गुजरात को अब तक 4 में से 1 मुकाबला ही हरा पाई है तो वहीं गुजरात टाइटंस तीन बार जीत हासिल कर पाए हैं। इसके अलावा नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात का विनिंग परसेंटेज सबसे ज्यादा रहा है और सबसे बड़ी बात कि पिछले साल चैंपियन भी इसी मैदान पर बनी थी गुजरात टाइटंस। तो महेंद्र सिंह धोनी को अगर कल का मुकाबला जीतना है तो कई चक्रव्यूह को भेदना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।