शुभमन गिल ने अपने रिलेशनशिप को लेकर तोड़ी चुप्पी, कभी सारा तेंदुलकर के साथ जुड़ा था नाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शुभमन गिल ने अपने रिलेशनशिप को लेकर तोड़ी चुप्पी, कभी सारा तेंदुलकर के साथ जुड़ा था नाम

टीम इंडिया के हैंडसम क्रिकेटर शुभमन गिल ने बहुत थोड़े से समय में अपनी खास पहचान भारतीय क्रिकेट

टीम इंडिया के हैंडसम क्रिकेटर शुभमन गिल ने बहुत थोड़े से समय में अपनी खास पहचान भारतीय क्रिकेट में बना ली है। युवा बल्लेबाज के साथ अक्सर ऐसा होता है जब भी वो मैदान पर बेहतरीन परफॉर्मेंस करते हैं तो सोशल मीडिया पर तुरंत ट्रेंड करने लगते हैं। वैसे कई बार मैदान पर गिल की तूफानी पारी देख लड़कियां भी उनकी जबरा फैन हो गई है। यही कारण है फैन्स उनके रिलेशनशिप को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें करते रहते हैं।
1622278335 13
हाल ही में शुभमन गिल ने इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ एक सवाल जवाब सेशन शुरू किया जिसमें गिल ने अपने रिलेशनशिप को लेकर चुप्पी तोड़ी दी है। दरअसल एक शख्स ने इंस्टा पर गिल से सवाल किया जिसका क्रिकेटर ने बेहद दिलचस्प जवाब भी दिया है। 
1622278124 12
क्या पूछा शख्स ने गिल से?
सवाल-जवाब के इस सेशन में शख्स ने गिल से पूछा, क्या आप सिंगल हैं, इसपर क्रिकेटर ने जबाव देते हुए लिखा, ‘हां मैं सिंगल हूं और आगे भविष्य में भी इसकी कोई योजना नहीं है। अब इंटरनेट की दुनिया में गिल का ये जवाब आग की तरह फैल गया है।  
   
1622277819 9
बता दें, शुभमन गिल का नाम सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर से जोड़ा गया है। बीते साल जुलाई में गिल और सारा के एक जैसे कैप्‍शन ने उनके रिश्‍ते को हवा दी। जब सारा और गिल दोनों ने   एक जैसे कैप्‍शन के साथ अपनी अपनी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर पोस्‍ट की थी। इसके अलावा कई बार सारा ने गिल के ऑन-फील्ड प्रदर्शन की जमकर तारीफें की हैं। यही नहीं दोनों को अक्सर एक-दूसरे के सोशल मीडिया पोस्ट को भी पसंद करते हुए देखा गया है।
1622278093 11
शुभमन गिल के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए चुनी गई भारतीय टीम में जगह दी गई है। भारत को 18 जून से टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। भारत 18 से 22 जून तक टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथैम्पटन में खेलेगी।अब गिल के लिए यह मैच काफी अहम साबित होने वाला है। इस युवा बल्लेबाज को रोहित शर्मा के साथ टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बतौर ओपनर मौका मिल सकता है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।