Shreyas Iyer की होगी सर्जरी, 5 महीने रहेंगे बाहर, BCCI ने लिया अहम फैसला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shreyas Iyer की होगी सर्जरी, 5 महीने रहेंगे बाहर, BCCI ने लिया अहम फैसला

भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी, जिन्होंने कई मुकाबले में अपनी टीम की नैया पार करवाई हैं, आज वो

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर कई दिनों से अपनी बैक इंजरी को लेकर परेशान थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज में ही वो इंजरी से परेशान होकर बीच मैच से बाहर हो गए थे। बैक में उनका इतना दर्द था कि वो बल्लेबाजी करने भी नहीं आ पाए। वहीं अब उनके बैक इंजरी को लेकर बड़ी खबर सामने आने लगी हैं।
1680681538 1
भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी, जिन्होंने कई मुकाबले में अपनी टीम की नैया पार करवाई हैं, आज वो बैक इंजरी से परेशान हैं। श्रेयस अय्यर की तरफ से एक बुरी खबर आई है कि उन्हें अब अपने बैक की सर्जरी करवानी ही पड़ेगी। उन्होंने हाल ही में आईपीएल शुरू होने से पहले यह फैसला लिया था कि वो बैक सर्जरी नहीं करवाएंगे और बस आराम करते हुए मैदान पर वापसी करेंगे। वहीं अब खबर आई है बीसीसीआई की तरफ से की श्रेयस के बैक की सर्जरी होगी और हो सकता है कि वो लगभग 5 महिने तक क्रिकेट से दूर रहें, जिस वजह से वो अब पूरे आईपीएल और उसके बाद 7-11 जून के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से भी बाहर रहेंगे। 
1680681549 2
तो यह क्रिकेट फैंस के लिए बहुत बुरी खबर है क्योंकि पहले ही ऋषभ पंत के अनुपस्थिति की वजह से भारतीय टीम की मिडिल ऑर्डर कमजोर हो चुका था, वहीं अब श्रेयस अय्यर के रूप में बड़ा झटका लग गया। बीसीसीआई ने कहा किः-“हां, विदेश में उनकी पीठ की सर्जरी होगी। उनके कम से कम पांच महीने तक मैदान से बाहर रहने की संभावना है।” वहीं भारतीय टीम को अब टेस्ट और वनडे क्रिकेट में मिडिल आर्डर के लिए एक खिलाड़ी की तलाश करनी पड़ेगी, जोकि चल रहे  आईपीएल से मिल सकता हैं। वहीं युवा खिलाड़ी के लिए यह बढ़िया मौका है कि वो बेहतरीन प्रदर्शन कर अंतरराष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाए। वहीं आईपीएल की टीम के लिए भी यह बुरी खबर है क्योंकि पहले उम्मीद थी कि वो टीम में वापसी करेंगे, मगर अब नए कप्तान नितीश राणा पर दबाव और भी बढ़ जाएगा।
1680681561 3
वहीं भारतीय टीम की बात करें तो मिडिल ऑर्डर में युवा खिलाड़ी केएस भरत और सूर्यकुमार यादव को मौका मिला था ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में, मगर दोनों में से किसी का बल्ला नहीं बोला था। तो अब भारतीय टीम जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलेगी, तब कौन इस जगह पर खेलेगा, यह भी देखने वाली बात होगी। भारतीय टीम लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची हैं। पहली बार तो न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ा था, मगर इस बार भारतीय टीम चैंपियन की ट्रॉफी उठाने के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।