टी20 क्रिकेट में शोएब मलिक का जलवा जारी, ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज़ बने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टी20 क्रिकेट में शोएब मलिक का जलवा जारी, ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज़ बने

40 साल के शोएब मलिक इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे। लंका प्रीमियर लीग में जाफना किंग्स

शोयब मलिक का पाकिस्तान क्रिकेट में बहुत बड़ा नाम रहा है। हालाँकि इस समय मलिक पाकिस्तान की टीम से बाहर चल रह है, उन्हें ज्यादा उम्र का बता कर पाकिस्तान की टी20 टीम से बाहर किया गया था। लेकिन भले ही शोएब मालिक पाकिस्तान की टीम के लिए ना खेल रहे हो, लेकिन टी20 लीग्स में उनका जलवा अभी भी देखने को मिल रहा है। मलिक इस समय लंका प्रीमियर लीग खेल रहे है जहाँ उनका बल्ले से काफी रन बन रह है और उन्होंने एक रिकॉर्ड भी बनाया जिसकी हम बात इस वीडियो में आगे करने वाले तो वीडियो में अंत तक बने रहिए। 

1670928522 wa5i5adu

40 साल के शोएब मलिक इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे। लंका प्रीमियर लीग में जाफना किंग्स की तरफ से खेलते हुए मलिक ने कल एक रिकॉर्ड बना लिया है। मलिक पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज़ बन गए है जिसने टी20 क्रिकेट में बारह हज़ार रन पुरे किये है। वहीँ पूरी दुनिया में वेस्ट इंडीज के धाकड़ खिलाड़ी क्रिस गेल के बाद दूसरे खिलाड़ी है ऐसा करने वाले। सबसे पहले 12 हज़ार रन गेल ने पुरे किए थे। गेल के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन 14,562 रन है। इसके बाद दूसरे नंबर शोएब मलिक का नाम आता है जिनके नाम 486 मैचों में 12,027 रन है। जिसमे उनके नाम 73 अर्धशतक है। इस फॉर्मेट में मलिक के नाम कोई शतक नहीं है।

1670930280 shoaib malik

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर वेस्ट इंडीज के ही खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड है जिनके नाम 11,915 है,इसके बाद है चौथे नंबर पर विराट कोहली हैं जिनके नाम 11,336 रन हैं और पांचवे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर के नाम 11,080 रन है।  

सोमवार को लंका लीग में खेले गए मैच में मलिक ने अपनी टीम जाफना किंग्स की तरफ से 26 गेंद पर नाबाद 35 रन बनाए और टीम के स्कोर को 20 ओवर में 178 तक पहुंचाया। जिसके जवाब में क्लोम्बो स्टार्स की टीम 172 रन ही बना पाई और शोएब के टीम ने इस मैच को 6 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ ही जाफना किंग्स पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर पहुंच गई है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।