शोएब अख्‍तर का भारतीय गेंदबाजों को सफल होने का गुरु मंत्र, बोले- आक्रमकता के साथ डेक... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शोएब अख्‍तर का भारतीय गेंदबाजों को सफल होने का गुरु मंत्र, बोले- आक्रमकता के साथ डेक…

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज घातक तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इंग्लैंड के विरुद्ध 4 अगस्त से खेली जाने

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज घातक तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इंग्लैंड के विरुद्ध 4 अगस्त से खेली जाने वाली पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के गेंदबाजों को कुछ टिप्स सुझाएं है। शोएब अख्तर ने कहा इंग्लैंड की धरती पर कामयाबी हासिल करने के लिए भारतीय टीम के पेसर्स को सटीक दिशा में गेंदबाजी करनी होगी साथ ही अपने वेरिएशंस को जारी रखना होगा।
1627730414 10
शोएब अख्‍तर ने कहा, तेज गेंदबाज की आक्रामकता उनकी लंबाई में होती है। लोग सोचते हैं कि मैं आक्रामक था क्‍योंकि बाउंसर सकता था, मगर नहीं। मैं आक्रामक था क्‍योंकि मैं लगातार सही जगह पर गेंद डालकर गति और गति में चेंज के साथ हिट कर रहा था। इस वजह से भारतीय गेंदबाज, जो मैदान पर उतरेंगे उन्हें इस बात का जरूर ध्यान रखना होगा कि वो पेस और आक्रमकता के साथ डेक को हिट करें। सबसे जरूरी बात ये कि वो अपने वैरिएशन को हमेशा जारी रखें। यदि गेंदबाज लेंथ में अपनी आक्रमकता हासिल कर लें तो फिर उसे जाने नहीं दें।
1627730451 11
आगे उन्होंने कहा एक बार आपने लेंथ में अपनी आक्रमकता खोज ली, तो इसे जाने मत देना। सुनिश्चित करें कि आपका मैच आपके दिमाग में हैं, न कि बल्‍लेबाज के साथ। यह मेरी शैली है, जो आपके काम आएगी। ऐसी मानसिकता आपकी होनी चाहिए। मुश्किल परिस्थितियों में सफलता हासिल करने के लिए भारतीय गेंदबाजों को अपनी मानसिकता मजबूत रखना होगी। उन्‍होंने कहा कि किसी गेंदबाज में स्‍पष्‍ट विचार प्रक्रिया और आत्‍म-विश्‍वास बहुत जरूरी है। 
1627730529 12
गौरतलब है न्यूजीलैंड के विरुद्ध विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मैच गवाने के बाद भारतीय टीम अब आगे के क्रिकेट पर और भी अच्छे से फोकस कर रही। दरअसल अब विराट सेना की कोशिश इंग्लैंड को उन्ही की धरती धूल चटाने की है, जिसके लिए टीम काफी ज्यादा मेहनत भी कर रही है। ऐसे में भारतीय टीम धमाकेदार प्रदर्शन कर अपनी खोई हुई लय को जरूर वापस पाने की कोशिश करेगी। बताते चले भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 4 अगस्त को ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघमशर में खेले जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।