टीम इंडिया के शिवम दुबे ने गर्लफ्रेंड अंजुम खान संग किया निकाह, देखें खूबसूरत तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीम इंडिया के शिवम दुबे ने गर्लफ्रेंड अंजुम खान संग किया निकाह, देखें खूबसूरत तस्वीरें

भारतीय टीम के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने शुक्रवार को अपनी गर्लफ्रेंड अंजुम खान के साथ शादी के बंधन में बंध गए। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है शिवम ने हिन्दू रिवाज से नहीं बल्कि मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी रचाई है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी मंगेतर अंजुम खान के साथ हाथ फैलाकर दुआ भी मांगी है।
1626518153 untitled 2
इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने अपनी दुल्हनिया के साथ नमाज भी अता की है। बल्लेबाज ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अंजुम खान से मुंबई में एक निजी समारोह में शादी की। अपनी शादी खुशखबरी खुद शिवम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये दी है। 
1626518086 14
शिवम दुबे ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से अपनी शादी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें फैंस के लिए शेयर करते हुए लिखा, जस्ट मैरिड 16-07-2021। इसके साथ उन्होंने लिखा हमने प्यार किया, जो कि प्यार से ज्यादा था, और अब यहीं से हमारी शुरुआत होती है।

बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज शिवम द्वारा शेयर की गयी इन तस्वीरों में जहां एक तस्वीर में अंजुम खान अपने शौहर शिवम दुबे को अंगूठी पहनाती नजर आ रही हैं। तो दूसरी तस्वीर में शिवम और अंजुम वरमाला पहने दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा एक  अन्य तस्वीर में अंजुम और शिवम दोनों दुआओं में हाथ उठाए दिख रहे हैं। अब फैंस उनकी इन तस्वीरों पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस दौरान कई लोगों को इस बात का गुस्सा है कि अंजुम खान ने मांग में सिंदूर क्यों नहीं लगाया है।
1626518093 15
बताते चले शिवम दुबे इंडियन आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए भी खेल चुके हैं। फिलहाल शिवम आईपीएल-2021 में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं, उन्होंने आईपीएल के टलने तक 6 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 117.88 के स्ट्राइक रेट से 145 रन बनाए। हालांकि गेंदबाजी में वह फ्लॉप रहे और उनके नाम एक भी विकेट नहीं रहा।
1626518176 23
 वहीं, शिवम दुबे के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने टी20 में पांच विकेट चटकाएं हैं, लेकिन 10 से अधिक के इकॉनमी रेट से। उन्होंने नवंबर 2019 में नागपुर में बांग्लादेश के खिलाफ 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे, ये उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रही है। फिलहाल वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन वे टी20 विश्व कप 2021 में वापसी का इरादा रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।