शिखर धवन ने अपनी चोट की तस्वीर अस्पताल से की खुद शेयर, हार्दिक पांड्या ने दिया मजेदार जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिखर धवन ने अपनी चोट की तस्वीर अस्पताल से की खुद शेयर, हार्दिक पांड्या ने दिया मजेदार जवाब

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चाहे मैदान में हो या फिर मैदान के बाहर हों

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चाहे मैदान में हो या फिर मैदान के बाहर हों सुर्खियों में आ ही जाते हैं। क्रिकेट फैन्स पांड्या की पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। हार्दिक पांड्या अपने फैन्स के लिए पोस्ट करते रहते हैं। 
1574415515 hardik pandya
हाल ही में एक बार फिर से हार्दिक पांड्या सुर्खियों में आ गए हैं लेकिन इस बार वह शिखर धवन को लेकर सुर्खियों में आए हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच के दौरान भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को चोट लग गई। इस चोट के दौरान धवन को घुटने पर चोट आई है जिसकी वजह से घुटना बुरी तरह से घायल हो गया। घुटने में चोट लगने के बाद शिखर धवन को अस्पताल में भर्ती किया गया। 
1574415560 screenshot shikhar dhawan
बता दें कि शिखर धवन के घुटने की सर्जरी हो चुकी है। अस्पताल के कमरे की कुछ तस्वीरें शिखर धवन ने अपने ट्विट हैंडल पर शेयर कीं। इस पोस्ट में शिखर धवन ने लिखा, हम गिरते हैं, टूटते हैं, मगर फिर खड़े हो जाते हैं। जख्म भरते हैं और हम वापसी करते हैं लेकिन इस दौरान सिर्फ एक चीज ऐसी होती है, जिस पर हमारा नियंत्रण रहता है, वह है इस तरह की स्थिति में हम किसी तरह अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर करते हैं। अगर आप हर स्थिति में खुश और सकारात्मक रहेंगे तो मुश्किल से मुश्किल परिस्थिति से आसानी से बाहर आ सकते हैं। 4-5 दिनों में ठीक होकर मैदान पर वापसी करूंगा। 

धवन के इस पोस्ट पर उनके साथी खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने कुछ ही मिनटों के बाद रिट्वीट करते हुए कैप्‍शन में लिखा, हा, हा, जट पूरा अस्पताल ठीक कर रहा था। बता दें कि ट्विटर पर जो तस्वीरें शिखर धवन ने  शेयर की थीं उसमें अस्पताल का स्टॉफ भी उनके साथ नजर आ रहा था। सोशल मीडिया यूजर्स हार्दिक पांड्या के इस जवाब के बाद खुश हो गए। दर्शकों को पांड्या का यह रिएक्‍शन बहुत ही पसंद आ रहा है। लोगों ने पंड्या के ट्वीट को रिट्वीट करके प्रतिक्रिया दी हैं। 

हालांकि शिखर धवन का बल्ला पिछले कुछ महीनों से रन नहीं बरसा रहा है। शिखर धवन ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। धवन ने 41, 31, 19 रन बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैचों की सीरीज में बनाए थे। इतना ही नहीं धवन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले गए कुछ मैचाें मे भी रन नहीं बनाए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।