बेटी समायरा के लिए रोहित शर्मा ने खरीदे खिलौने, शिखर धवन ने हिटमैन के यूं लिए मजे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बेटी समायरा के लिए रोहित शर्मा ने खरीदे खिलौने, शिखर धवन ने हिटमैन के यूं लिए मजे

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बेंगलुरु में रविवार 22

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बेंगलुरु में रविवार 22 सितंबर को खेला जाएगा। इस सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में होना था जो बारिश की वजह से रद्द हो गया था। इस सीरीज का दूसरा मैच मोहाली में खेला गया जिसमें साउथ अफ्रीका को भारतीय टीम ने 7 विकेट से हरा दिया।
1568960073 team india win virat rohit
कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में नाबाद 72 रनों की पारी खेली थी। बेंगलुरु में होने वाले तीसरे टी20 मैच के लिए पूरी भारतीय टीम बेंगलुरु जा रही थी उसी दौरान भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा का विमान में एक वीडियो बनाया। जो कि सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। 
1568960123 shikhar virat
बेटी को पसंद है खिलौने-रोहित
भारतीय टीम विमान में बेंगलुरु जाने के लिए सवार हो गई थी तभी बेटी समायरा के लिए रोहित शर्मा ने कुछ खिलौने लिए थे जिसे वह बैग में रख रहे थे। इसी दौरान वीडियो धवन ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इस वीडियो के साथ धवन ने कैप्‍शन में लिखा, मिलिए, हमारी टीम के प्यार करने वाले और केयर करने वाले पिता रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा से। 
1568961196 dhawan rohit and jadeja
इस वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि रोहित शर्मा ने धवन पूछ रहे हैं कि उन्होंने समायरा के लिए क्या-क्या लिया है। रोहित शर्मा ने इसका जवाब देते हुए कहा कि जो भी मुझे अच्छा लगा वो सब मैंने ले लिया। बेंगलुरु मेरा परिवार आ रहा है तो सोचा कि बेटी को खिलौने दूंगा। उसे पसंद आएंगे। इसके साथ ही रोहित शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी को खिलौने बहुत पसंद है। 
एक भी खिलौने का नाम नहीं बता पाए जडेजा
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शिखर धवन और रोहित शर्मा की सीट के पीछे रवींद्र जडेजा बैठे हुए थे और धवन ने उनकी तरफ भी अपना कैमरा घुमाया। रोहित शर्मा इस बार धवन के साथ एक हो गए और जडेजा से खिलौनों के नाम पूछने लगे जिनका नाम जडेजा नहीं बता पाए। 
1568961262 rohit
उन्होंने पूछा कि क्या कभी अपनी बेटी को कोई तोहफा उन्होंने दिया है? रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने भी धवन की इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी। मोहली मैच में रोहित शर्मा ने 12 रन बनाए तो वहीं शिखर धवन ने 40 रनों की शानदार पारी खेली। 
1568961238 jadaja
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में नवदीप सैनी के बाद रवींद्र जडेजा सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज रहे। इस रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट में नाम लिया। भारतीय टीम ने इस मैच को सात विकेट से जीत लिया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।