बुधवार की रात गुवाहाटी में आईपीएल का 8वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। जहाँ शिखर धवन की टीम ने रोमांचक मुकाबले में संजू सेमसन की टीम को पांच रन से मात दी। किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 197 रन बनाए। जिसके जवाब में रॉयल्स की टीम 192 रन ही बना पाई। पंजाब किंग्स की तरफ से कप्तान शिखर धवन ने नाबाद 86 रन की बेहतरीन पारी खेली। वहीँ उनका अच्छा साथ दिया ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने, जिन्होंने ने पावर प्ले का अच्छा उपयोग करते हुए आईपीएल की अपनी पहली फिफ्टी लगाई। सिमरन ने 34 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 60 रन बनाए।
वहीँ लक्ष्य का बचाव करते हुए तेज़ गेंदबाज़ नाथन एलिस ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए राजस्थान के चार बड़े विकेट निकाले। सबसे पहले एलिस ने जोस बटलर को आउट किया। इसके बाद खतरनाक दिख रहे संजू सेमसन को 42 रन की निजी स्कोर पर चलता किया। फिर 15वें ओवर में रियान पराग और देवदत्त पडिक्कल को आउट कर मैच में अपने चार विकेट हासिल किए और पंजाब किंग्स की जीत में अहम भूमिका निभाई।
मैच के बाद शिखर धवन ने सभी प्लेयर की तारीफ की और कहा ‘कुछ नर्वस मोमेंट्स जरुर थे। मैं शांत रहने का प्रयास कर रहा था और अपने गेंदबाजों के साथ प्लानिंग कर रहा था। जितने रन बनाए थे उससे मैं खुश था। हमारे गेंदबाजों ने भी शुरुआती सफलता दिलाई और इसके बाद नाथन ने आकर बेहतरीन गेंदबाजी की। टीम ने पूरी तरह से एकजुट होकर खेला। इन दोनों मैचों में हमें अच्छी शुरुआत मिली है। प्रभसिमरन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है। मैंने अपना स्ट्राइक रेट बढ़ाने की पूरी कोशिश की।’
आपको बता दें कि शिखर धवन ने इस मैच में 56 गेंदों पर 86 रन की बेहतरीन पारी खेली और इसी के साथ धवन ने आईपीएल में 50 अर्धशतक पुरे किए। वो ऐसे करने वाले केवल तीसरे बल्लेबाज़ है। उनसे पहले विराट कोहली 50 और डेविड वार्नर 60 यह कीर्तिमान हासिल कर चुके है। धवन यह 50 अर्धशतक 207 इनिंग में पूरे किए।