टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, धवन और श्रेयस ने जीती कोरोना की जंग, कब जुड़ेंगे टीम के साथ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, धवन और श्रेयस ने जीती कोरोना की जंग, कब जुड़ेंगे टीम के साथ?

इन दिनों भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। वहीं वेस्टइंडीज

इन दिनों भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। वहीं वेस्टइंडीज के विरुद्ध दूसरे वनडे से पहले भारत के लिए अच्छी खबर आई है। दरअसल, भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं दोनों खिलाड़ियों को टीम के साथ ट्रेनिंग करने की अनुमति दे दी गई है।
1644321846 22
बता दें, भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच बुधवार नौ फरवरी को खेला जाएगा। वहीं इससे पहले भारत ने रविवार को खेले गए पहले वनडे में वेस्टइंडीज को छह विकेट से मात दी थी। धवन और अय्यर उस मुकाबले में नहीं खेले थे। तब धवन की जगह ईशान किशन ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की थी।
1644321856 23
वहीं सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक बताया गया- हां, शिखर और श्रेयस ने कोविड-19 टेस्ट में निगेटिव पाए गए हैं। उन्हें ट्रेनिंग के लिए मंजूरी दे दी गई है। ऋतुराज गायकवाड़ अभी भी आइसोलेशन में हैं। 
1644322047 screenshot 1
अब भारतीय टीम मंगलवार की शाम से अभ्यास करेगी और इसमें धवन और अय्यर दोनों ही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। पहले वनडे से पूर्व धवन और अय्यर के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ और स्टैंडबाई गेंदबाज नवदीप सैनी भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इन चारों के साथ कोचिंग स्टाफ के तीन अन्य सदस्य भी कोरोना की चपेट में आए थे।
1644321765 20
बताते चलें, तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को तो तीसरा 11 फरवरी को खेला जाएगा। तीसरा वनडे पहले 12 फरवरी को होना था, लेकिन आईपीएल नीलामी के लिए उसे एक दिन पहले आयोजित किया जाएगा। 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में आईपीएल की नीलामी आयोजित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।