शास्त्री ने पंत को दी नसीहत, कहा उन्हें मैच की स्तिथि के हिसाब से खेलना चाहिए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शास्त्री ने पंत को दी नसीहत, कहा उन्हें मैच की स्तिथि के हिसाब से खेलना चाहिए

उन्होंने कहा जब क्रीज पर आपके साथ कप्तान मौजूद हो और आप लक्ष्य का पीछा कर रहे हो

धर्मशाला : भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने साफ़ तौर पर विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को चेताते हुए कहा कि जैसे उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर गलतियां की थी यदि उसी प्रकार की गलतियां दौहराते रहे तो उन्हें इसका खामियाज़ा भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। शास्त्री ने सीधे तौर पर कुछ कहने से बचते हुए कहा कि इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने भारत के वेस्टइंडीज दौरे पर निराश किया था। वह एक एकदिवसीय मुकाबले में पहली गेंद पर आउट हो गये थे। 
मुख्य कोच ने कहा, ‘‘हम इस बार उसे छोड़ रहे हैं। वह त्रिनिदाद में पहली गेंद पर जिस तरह का शॉट खेल कर आउट हुए थे अगर इसे दोहराते हैं तो उन्हें इसके बारे में बताया जाएगा। कौशल हो या ना हो आपको इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए। ’’ शास्त्री ने आगे बात करते हुए कहा कि ‘‘ यह बिल्कुल सामान्य है खुद को निराश करना तो छोड़िये आप टीम को भी निराश कर रहे हैं। जब क्रीज पर आपके साथ कप्तान मौजूद हो और आप लक्ष्य का पीछा कर रहे हो तो आपको समझदारी से क्रिकेट खेलना होता है।’’ 
1568567894 rishabh pant 2
शास्त्री ने कहा कि पंत की काबिलियत पर कोई सवाल नहीं उठा सकता लेकिन अगर वह शॉट चयन और सही निर्णय लेने में सुधार करे तो उन्हें रोकना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘‘ कोई भी उनके खेलने की शैली में बदलाव लाने के बारे में नहीं सोच रहा। जैसा विराट कोहली ने कहा, मैच की स्थिति के हिसाब से सजग रहना और शॉट-चयन महत्वपूर्ण हो जाता है। अगर उन्होंने इसमें सुधार कर लिया तो उन्हें रोकना आसान नहीं होगा।’’ कोच ने कहा, ‘‘ उन्हें यह समझने में एक मैच या फिर चार मैच लग सकते हैं। उन्होंने आईपीएल में ढेर सारे मैच खेले हैं, वह सीखेंगे। अब समय आ गया है कि वह जिम्मेदारी लें और अपनी काबिलियत दिखाएं ।’’ 
भारतीय कप्तान ने भी इस मौके पर कहा कि वह चाहते हैं कि पंत मैच की स्थिति के हिसाब से खेले। कोहली ने कहा, ‘‘ हम पंत से सिर्फ एक चीज की उम्मीद करते हैं कि वह मैच की स्थिति के हिसाब से खेले।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम यह नहीं चाहते कि वह अपने हिसाब से खेले। यह परिस्थितियों को समझने और उससे अपने तरीके से निपटने के बारे में है।’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।