सगाई के बंधन में बंधे शार्दुल ठाकुर, शादी के लिए है खास प्लान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सगाई के बंधन में बंधे शार्दुल ठाकुर, शादी के लिए है खास प्लान

भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर से सगाई कर ली है। जिसके बाद शार्दुल

भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर से सगाई कर ली है। जिसके बाद शार्दुल और पारुलकर की सगाई के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में दोनों की सगाई हुई जिसमे दोनों के परिवार के कुछ करीबी लोगों को ही न्योता दिया गया था। सगाई में करीब 75 लोग आए थे। इन दोनों की शादी की बात करे तो एक न्यूज़ पेपर की रिपोर्ट के हिसाब से शार्दुल का शादी को लेकर खास प्लान है कि वो अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद शादी करेंगे।

1638258404 shardul 2

30 साल के शार्दुल ने भारत के लिए अबतक चार टेस्ट, 15 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वर्कलोड को देखते हुए बीसीसीआई ने उन्हें अभी आराम दिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में अर्धशतक जड़कर एक बल्लेबाज के रूप में भी अपनी पहचान बनाई है। शार्दुल हाल ही में खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन वो सिर्फ दो ही मैच खेले थे जिसमे वो एक भी विकेट नहीं चटका पाए। 

1638258446 shardul 1

शार्दुल मुंबई के पालघर इलाके से हैं। उन्होंने 2017 में टीम इंडिया के लिए लिमिटेड ओवरों के क्रिकेट में और 2018 में टेस्ट में डेब्यू किया था। वह मुंबई की रणजी चैंपियन टीम का भी हिस्सा रहे हैं। वहीं आईपीएल में उन्होंने पंजाब किंग्स के साथ शुरुआत की थी। लेकिन बाद में वह चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ जुड़े और 2018 और 2021 में आईपीएल खिताब जीतने वाली महेंद्र सिंह धोनी की टीम का हिस्सा रहे।


1638258483 16thakur


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।