ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले टॉप पांच खिलाड़ियों को चुना है जिन्हे वो मौका मिलने पर सबसे पहले चुनेंगे। इन पांच खिलाडियों में एक भारतीय खिलाड़ी का नाम भी रखा है वॉटसन ने।
आईसीसी रिव्यु में बात करते हुए जब शेन वॉटसन से पूछा गया की टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए अगर आपको वर्ल्ड 11 चुने का मौका मिले तो किन पांच खिलाड़ियों सबसे पहले चुनेंगे आप ? इस पर जवाब देते हुए वॉटसन ने कहा ” मैं सबसे पहले बिना सोचे बाबर आज़म को चुनुँगा, वो नंबर-1 टी20 बैट्समैन है। वो जानते है की किस तरह से डोमिनेट करना है। वो बिना रिस्क लिए अच्छे गेंदबाज़ो के खिलाफ तेज़ी से रन बनाते है। मुझे यकीन है वो ऑस्ट्रेलिया की परिस्तिथियों में भी अच्छा करेंगे वो उनकी तकनीक काफी बढ़िया है। वहीँ दूसरे नंबर वॉटसन ने भारतीय टीम के बिस्फोटक और 360 डिग्री बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव को चुना। वॉटसन ने कहा ” वो कमाल की बैटिंग कर रहे है आजकल और वो मेरे नंबर पिक होंगे। इसके अलावा उन्होंने ने केएल राहुल को लेकर कहा की मुझे बिलकुल भी आश्चर्य नहीं होगा अगर राहुल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप में विस्फोट करते है तो। उनके पास वो गेम है जो डोमिनेट कर सकते है।
इसके बाद वॉटसन ने तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ही बल्लेबाज़ डेविड वार्नर को चुना, जो की पिछले टी20 वर्ल्ड कप में ‘प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट’ थे। वॉटसन ने कहा “वार्नर ने पिछले वर्ल्ड कप में कमाल किया था और इस साल भी आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स हुए अच्छी परियां खेली थी और वो इस साल टी20 वर्ल्ड कप में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। इसके बाद चौथे नंबर पर वॉटसन ने इंग्लैंड के वाइट बॉल कप्तान जॉस बटलर और पांचवे नंबर पर पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी को रखा। बटलर के लिए वॉटसन ने कहा ” आईपीएल के दौरान उन्हें कोई आउट नहीं कर पा रहा था। एक ही सीजन में 4 शतक लगाए है इसलिए 4 नंबर पर बटलर। वहीँ शाहीन अफरीदी के बार में बोलते हुए कहा “उनके पास विकेट लेने की कला है, हमने देखा था पिछले वर्ल्ड कप में भी उन्होंने बड़े बल्लेबाज़ों को आउट किया था। तो यह थे शेन वॉटसन के टॉप पांच खिलाड़ी, आप भी हमे कमेंट कर के बताए कि आपके टॉप पांच टी20 खिलाड़ी कौन होंगे।