शमी ने कॉटरेल के आउट होने के बाद उनकी तरह सैल्यूट करके मनाया जश्न, यूजर्स ने की आलोचना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शमी ने कॉटरेल के आउट होने के बाद उनकी तरह सैल्यूट करके मनाया जश्न, यूजर्स ने की आलोचना

आईसीसी विश्व कप 2019 का 34वां मैच बीते गुरुवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच में मैनचेस्टर में

आईसीसी विश्व कप 2019 का 34वां मैच बीते गुरुवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच में मैनचेस्टर में खेला गया। भारत से हारकर भेल ही वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप से बाहर हो गया लेकिन शेल्डन कॉटरेल की सेलिब्रेशन की खूब चर्चा हो रही है।
1561706090 india west indies
 मैच में विकेट लेने के बाद वेस्टइंडीज का ये खिलाड़ी आर्मी स्टाइल में सेल्यूट करके सेलिब्रेट करता है। बीते गुरुवार वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों ने शेल्डन कॉटरेल का विकेट लेने के बाद उन्हीं के स्टाइल में सेलिब्रेट किया। 
1561706217 sheldon cottrell
शेल्डन कॉटरेल का विकेट मिलने के बाद भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सैल्यूट किया और उनके साथ बाकी खिलाड़ियों ने भी ऐसा ही किया। 


भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने वेस्टइंडीज के इस घातक खिलाड़ी को अपना शिकार बनाया। भारतीय टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी और बाकी खिलाड़ियों ने शेल्डन कॉटरेल के ऑउट होने के बाद आर्मी स्टाइल में सेलिब्रेट करते हुए सैल्यूट लगाई।
1561707947 mohammd shami
भारतीय टीम के खिलाड़ियों का यह अंदाज सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। वहीं भारतीय टीम के इस अंदाज में सेलिब्रेट करने पर कई यूजर्स उनका समर्थन कर रहे हैं जबकि कई उनकी आलोचना करते हुए नजर आ रहे हैं। 

कॉटरेल ऐसे करते हैं सेलिब्रेट

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल जब भी विकेट लेते हैं तो वह सैल्यूट के साथ परेड करके जश्न मनाते हैं। कॉटरेल का यह अंदाज पिछले कुछ दिनों से खूब चर्चा में आ रहा है। हर किसी को उनका यह अंदाज बहुत पसंद आ रहा है। विश्व कप के मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ मैच में शेल्डन कॉटरेल ने 5 विकेट हॉल में लेकर मार्च और सलामी देकर जश्न मनाया था।


उन्होंने इंटरव्यू देते हुए बताया, यह एक सैन्य शैली की सलामी है। मैं पेशे से सैनिक हूं। मुझे सलाम सिर्फ जमैका डिफेंस फोर्स के प्रति अपना सम्मान दिखाने के लिए है। उन्होंने कहा, मैं हर बार विकेट लेने के बाद ऐसा करता हूं। जब मैंने सेना में प्रशिक्षण लिया तो मैंने छह महीने तक इसका अभ्यास किया। 

कई यूजर्स ने शमी की कड़ी आलोचना की 

1561706002 screenshot 8
1561706024 screenshot 9

कई क्रिकेट फैंस ने शमी का समर्थन किया 

1561705805 screenshot 2
1561705838 screenshot 3
1561705862 screenshot 4
1561705890 screenshot 5
1561705911 screenshot 6
1561705931 screenshot 7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।