आईसीसी विश्व कप 2019 का 34वां मैच बीते गुरुवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच में मैनचेस्टर में खेला गया। भारत से हारकर भेल ही वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप से बाहर हो गया लेकिन शेल्डन कॉटरेल की सेलिब्रेशन की खूब चर्चा हो रही है।
मैच में विकेट लेने के बाद वेस्टइंडीज का ये खिलाड़ी आर्मी स्टाइल में सेल्यूट करके सेलिब्रेट करता है। बीते गुरुवार वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों ने शेल्डन कॉटरेल का विकेट लेने के बाद उन्हीं के स्टाइल में सेलिब्रेट किया।
शेल्डन कॉटरेल का विकेट मिलने के बाद भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सैल्यूट किया और उनके साथ बाकी खिलाड़ियों ने भी ऐसा ही किया।
भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने वेस्टइंडीज के इस घातक खिलाड़ी को अपना शिकार बनाया। भारतीय टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी और बाकी खिलाड़ियों ने शेल्डन कॉटरेल के ऑउट होने के बाद आर्मी स्टाइल में सेलिब्रेट करते हुए सैल्यूट लगाई।
भारतीय टीम के खिलाड़ियों का यह अंदाज सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। वहीं भारतीय टीम के इस अंदाज में सेलिब्रेट करने पर कई यूजर्स उनका समर्थन कर रहे हैं जबकि कई उनकी आलोचना करते हुए नजर आ रहे हैं।
कॉटरेल ऐसे करते हैं सेलिब्रेट
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल जब भी विकेट लेते हैं तो वह सैल्यूट के साथ परेड करके जश्न मनाते हैं। कॉटरेल का यह अंदाज पिछले कुछ दिनों से खूब चर्चा में आ रहा है। हर किसी को उनका यह अंदाज बहुत पसंद आ रहा है। विश्व कप के मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ मैच में शेल्डन कॉटरेल ने 5 विकेट हॉल में लेकर मार्च और सलामी देकर जश्न मनाया था।
उन्होंने इंटरव्यू देते हुए बताया, यह एक सैन्य शैली की सलामी है। मैं पेशे से सैनिक हूं। मुझे सलाम सिर्फ जमैका डिफेंस फोर्स के प्रति अपना सम्मान दिखाने के लिए है। उन्होंने कहा, मैं हर बार विकेट लेने के बाद ऐसा करता हूं। जब मैंने सेना में प्रशिक्षण लिया तो मैंने छह महीने तक इसका अभ्यास किया।