6 मार्च को बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला चटोग्राम में खेला गया। जहाँ बंगलदेश ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 50 रन से हराया। बंगलदेश की इस जीत में टीम के अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने ऑलराउंडर परफॉर्मेंस देते हुए बल्ले से अर्धशतक लगाया और चार विकेट भी लिया। उनके इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया।
मैच की बात करें तो बंगलदेश ने पहले बैटिंग करते हुए मुश्फिकुर रहीम के 70 रन और शाकिब के 75 रन की बदलौत 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 246 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से जोफ्रे आर्चर तीन विकेट और सैम कारन और आदिल राशिद ने दो दो विकेट लिए। इसके बाद टारगेट को डिफेंड करते हुए बांग्लदेश के गेंदबाज़ो ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की टीम को 43. 1 ओवर में 196 रन पर समेट दिया। बांग्लादेश की तरफ से शाकिब ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए और ताइजुल इस्लाम और इबादत हुसैन ने दो दो विकेट लिए। हालांकि इंग्लैंड यह तीसरा मैच जरूर हारा लेकिन सीरीज के पहले दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।
इस बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर शाकिब अल हसन ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो बांग्लादेश के पहले खिलाड़ी बन गए है जिसने वनडे क्रिकेट में 300 विकेट चटकाए है। शाकिब ने 227 मैचों में 28.96 की औसत से 300 विकेट अपने नाम किए है। इसके अलावा शाकिब ने वनडे क्रिकेट में 6 हज़ार से ज्यादा रन भी बनाए है और इसी के साथ वो वनडे क्रिकेट में 6 हज़ार से ज्यादा रन और 300 विकेट लेने वाले दुनिया के केवल तीसरे खिलाड़ी है। शाकिब ने वनडे में 6, 976 रन बनाए है। उनसे पहले यह कारनामा श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी सनत जयसूर्या और पाकिस्तान के शहीद अफरीदी कर चुके है। जयसूर्या के नाम वनडे क्रिकेट में 13,430 रन और 323 विकेट है। वहीँ अफरीदी के नाम 8064 रन और 395 विकेट है।