Shakib-al-hasan ने रचा इतिहास, आयरलैंड को दूसरे टी20 मुकाबले में हराकर सीरीज में दी मात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shakib-al-hasan ने रचा इतिहास, आयरलैंड को दूसरे टी20 मुकाबले में हराकर सीरीज में दी मात

आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच का मुकाबला काफी रोमांचक रहा। बारिश की वजह से मुकाबला पहले ही 17

जहां एक तरफ आईपीएल का बुखार लोगों के सिर पर चढ़ चुका है तो वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश भी आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज अपने होम ग्राउंड पर खेल रहा हैं, जहां वो पिछले कई सालों से शेर साबित हुआ हैं। वहीं इस दौरे पर आयरलैंड की ना तो शुरुआत अच्छी रही है और ना ही अब तक कुछ भी इस टीम के फेवर में गया हैं। वहीं कल दोनों देश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया, जिसमें बांग्लादेश के शाकिब-अल-हसन ने जबरदस्त गेंदबाजी कर मेहमानों को धूल चटा दी और सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली।
1680157524 1
आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच का मुकाबला काफी रोमांचक रहा। बारिश की वजह से मुकाबला पहले ही 17 ओवर का कर दिया गया था और फिर टॉस जीतकर आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टिरलिंग ने बांग्लादेश को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया, जिसे मेजबानों ने बखूबी भुनाया। टीम ने 17 ओवर में अपने 3 विकेट खोकर 202 रन बनाए। ओपनर बल्लेबाज लिटन दास ने 41 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 83 रन बनाए तो वहीं रोनी तालुकदार ने भी 23 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 56 गेंदों पर 124 रन की साझेदारी निभाई।
1680157533 2
इसके बाद तीसरे नंबर पर कप्तान शाकिब खुद बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने भी 24 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाए। तौहीद हृदय ने भी 13 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली। सभी बल्लेबाजों का इस बड़े टारगेट को सेट करने में बड़ा योगदान रहा। आयरलैंड के गेंदबाज बेंजमिन वाइट ने 2 और मार्क अडैर ने 1 विकेट अपने खाते में डाले। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम लक्ष्य से काफी पीछे छूट गई। ओपनिंग खराब होने के बाद किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं बोला। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैर टेक्टर मे 16 गेंदों पर 22, कर्टिस कैमफर ने 30 गेंदों पर 50 और अंत में ग्राहम ह्यूम ने 17 गेंदों पर 20 रन टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। बाकि खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाए और पूरी टीम 17 ओवर में अपने 9 विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी और 77 रन से पीछे रह गई।
1680157541 3
वहीं साकिब ने 5 और तस्कीन अहमद ने 3 विकेट अपने नाम किए। शाकिब ने इस पांच विकेट के साथ टी20 क्रिकेट में दुनिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के सिमर टीम साउदी को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम 107 मैचों में 134 विकेट है। अब शाकिब 114 मैचों में 136 विकेट के साथ पहले स्थान पर पहुंच चुके हैं। वहीं इस पांच विकेट के लिए और जबरदस्त बल्लेबाजी करने के लिए उन्हें प्ले.र ऑफ द मैच चुना गया। अब अगला मुकाबला 31 मार्च को होने वाला है, जिसमें आयरलैंड जीत हासिल कर अपना लाज बचाने की कोशिश करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।