Shai Hope ने लगाया जोरदार शतक, तोड़ा Virat Kohli का रिकॉर्ड, लेकिन अभी Babar Azam से रह गए पीछे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shai Hope ने लगाया जोरदार शतक, तोड़ा Virat Kohli का रिकॉर्ड, लेकिन अभी Babar Azam से रह गए पीछे

कल ग्रुप ए में वेस्ट इंडीज और नेपाल का मुकाबला खेला गया। जहाँ वेस्ट इंडीज ने पहले बैटिंग

वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के मुकाबले खेले जा रहे है और रोज़ कोई न कोई शानदार पारी हमे देखने को मिल रही है। ग्रुप ए में वेस्ट इंडीज और ज़िम्बाब्वे जैसी टीम हैं और दोनों इस समय पॉइंट टेबल पर टॉप पर है। इनकी टॉप रहने की वजह है इनके बलबाज़ो का दमदार प्रदर्शन। ज़िम्बाब्वे से हमने सिकंदर राजा का शतक देखा जो की ज़िम्बाब्वे के लिए केवल 54 गेंदों पर आया था. अब कल के मुकाबले में वेस्ट इंडीज के कप्तान शाई होप की धमाकेदार पारी देखने को मिली है और इसी के साथ होप विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ को पीछे छोड़ दिया है। 
1687500591 wqqjyukzwt7yjiprhdkgifhb6y
कल ग्रुप ए में वेस्ट इंडीज और नेपाल का मुकाबला खेला गया। जहाँ वेस्ट इंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए शाई होप और निकोलस पूरन के शतकों की मदद से 50 ओवर में 7 विकेट पर 339 रन बनाए।  जिसके जवाब में नेपाल की टीम 238 रन पर ऑलआउट हो गयी। वेस्ट इंडीज की तरफ से होप और पूरन ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 216 रन की साझेदारी भी की। इस दौरान शाई होप ने 129 गेंद पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 132 रन की शानदार पारी खेली और इसी के साथ उन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 शतक पुरे किए। होप ने यह 15  शतक केवल 105 पारियों में जड़े हैं जो तीसरा सबसे तेज़ है। होप ने इस मामले में भारत के किंग कोहली जिनके नाम वनडे क्रिकेट में 46  शतक है उन्हें पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली ने 15 शतक 106 पारियों में पुरे किए थे। 
1687500611 collage maker 22 jun 2023 11 05 pm 3358
वहीँ सबसे काम पारियों में 15 शतक लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म के नाम है जिन्होंने केवल 83 वनडे पारियों में 15 शतक ठोक दिए थे। बाबर आज़म के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ हासिम अमला का नाम है जिन्होंने 15 शतक लगाने के लिए केवल 86 वनडे पारियां ली थी। वहीँ अब तीसरे नंबर शाई होप है और चौथे पर विराट कोहली। वहीँ इस मैच में शाई होप के अलावा निकोलस पूरन ने भी धमाकेदार पारी खेली और केवल 94 गेंदों पर 10 चौके और 4 छक्के की मदद से 115 रन बनाए। पूरन का यह वनडे क्रिकेट में केवल दूसरा शतक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।