विराट कोहली को लेकर पाक दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, कप्तानी छोड़ने को लेकर कही ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विराट कोहली को लेकर पाक दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, कप्तानी छोड़ने को लेकर कही ये बात

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बीत शनिवार को अचानक टेस्ट कप्तानी छोड़कर सभी को हैरान

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बीत शनिवार को अचानक टेस्ट कप्तानी छोड़कर सभी को हैरान कर दिया। वहीं विराट के इस तरह कप्तानी के फैसले के बाद कई तमाम दिग्गज इसे लेकर अपनी राय जाहिर कर रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान के के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने अपनी बात रखी है। अफरीदी ने कहा-विराट कोहली का फैसला बिल्कुल सही है और वह ऐसे फेज से गुजर रहे हैं, जिससे हर खिलाड़ी गुजरता है।
1642505798 6
वहीं अफरीदी का मानना यह भी है कि वक्त आ गया है कि विराट कप्तानी छोड़ें और अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करें और इस तरह से वह अपनी बल्लेबाजी का मजा भी ले पाएंगे। अफरीदी ने कहा कि हर खिलाड़ी के करियर में एक ऐसा स्टेज आता है, जब वह प्रेशर हैंडल नहीं कर पाता है।
1642506102 untitled 2 copy
क्या बोले शाहिद अफरीदी?

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा, मेरे हिसाब से यह बिल्कुल सही निर्णय है। विराट ने बहुत क्रिकेट खेल लिया है, और टीम की अगुवाई भी अच्छे से की है और मुझे लगता है उनका यह फैसला बिल्कुल ठीक है। एक स्टेज आता है, जब आप प्रेशर को हैंडल नहीं कर पाते हैं और इसी वजह से आपकी खुद की परफॉर्मेंस पर भी इसका असर पड़ता है। मुझे लगता है कि वह लंबे समय तक कप्तानी कर चुके हैं। एक बल्लेबाज के तौर पर अब समय आ गया है कि वह अपनी बैटिंग का मजा लें।
1642506115 7
बताते चले, भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार झेलनी पड़ी। वहीं टेस्ट सीरीज   हार जाने के अगले दिन ही विराट कोहली ने सोशल मीडिया के जरिए टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले की घोषणा कर दी थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।