सचिन का आखिरी मैच देखकर इस 15 साल की लड़की ने चुना था क्रिकेट, टीम इंडिया में हुई सिलेक्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सचिन का आखिरी मैच देखकर इस 15 साल की लड़की ने चुना था क्रिकेट, टीम इंडिया में हुई सिलेक्ट

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के फैन्स की बिल्कुल कमी नहीं है। ऐसी ही एक

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के फैन्स की बिल्कुल कमी नहीं है। ऐसी ही एक फैन शेफाली वर्मा है जो लाहली के मैदान पर अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर की एक झलक पानी पांच साल पहले आई थी। उस एक पल ने शेफाली को क्रिकेट खेल से जोड़ दिया। 
1567760578 sheifali verma
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में 15 साल की शेफाली को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। सचिन ने लाहली में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने सेे पहले लाहली में अपना आखिरी रणजी मैच खेला था। उसी मैच को शेफाली देखने आई थी। 
1567760646 sachin
क्रिकेट यात्रा सचिन को देखकर शुरु हुई
1567760673 shefali verma
पीटीआई से बात करते हुए शेफाली ने कहा, जितने लोग सचिन सर को अंदर देखने के लिए खड़े थे उतने ही बाहर थे। तभी मैंने महसूस किया कि भारत में क्रिकेटर बनना कितनी बड़ी बात है विशेषकर तब जब आप सचिन सर जैसे पूजनीय हों। मैं उस दिन को कभी नहीं भूल सकती। मेरी क्रिकेट यात्रा की शुरुआत वहीं से हुई। 
फेवरेट शॉट है आगे बढ़कर स्ट्रेट सिक्स
शेफाली का जन्म रोहतक में हुआ है और भारत की सबसे युवा खिलाड़ियों की लिस्ट में उनका नाम शुमार हो चुका है। पांच साल पहले शेफाली ने खेलना शुरु किया था बता दें कि पहले ही तीन सत्र वह हरियाणा के लिए खेल चुकी हैं। 
1567760722 shefali verma
स्पिनर के खिलाफ शेफाली आगे बढ़कर सीधा छक्का लगाती है जो कि उनका पसंदीदा शॉट है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मिताली राज और हरमनप्रीत कौर शेफाली की पसंदीदा खिलाड़ी हैं। 
128 रन जड़ चुकी हैं 56 गेंदों में 

1567760784 shefali verma 1
साल 2018-19 में इंटरनेशनल महिला टी20 टूर्नामेंट में शेफाली सबसे पहले सुर्खियों में आई थी। नागालैंड के खिलाफ शेफाली ने 128 रनों की शानदार पारी महज 56 गेंदों में खेली थी। इसी साल आईपीएल महिला टी20 चैलेंज में इंटरनेशनल खिलाड़ियों के खिलाफ शेफाली ने 31 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली थी। 
इंतजार कर रही थीं टीम में अपने चयन का 

1567760822 shefali verma 1
शेफाली ने कहा, वह टीम में चुने जाने का इंतजार कर रही थी। मैंने घरेलू क्रिकेट और जयपुर में उस बड़े टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया था। हाल ही में एनसीए का कैंप भी अच्छा गुजरा था। रोहतक की ही एक क्रिकेट एकेडमी से शेफाली ने क्रिकेट खेलना सीखा है। शेफाली के 5 भाई-बहन है जो क्रिकेट खेलना चाहते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।