इस युवा खिलाड़ी ने गांव की गलियों में क्रिकेट खेल कर बनाई पाकिस्तान की विश्व कप टीम में जगह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस युवा खिलाड़ी ने गांव की गलियों में क्रिकेट खेल कर बनाई पाकिस्तान की विश्व कप टीम में जगह

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर शादाब खान कुछ साल पहले अपने गांव की गलियों में क्लब क्रिकेट

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर शादाब खान कुछ साल पहले अपने गांव की गलियों में क्लब क्रिकेट खेलते थे और आज वह विश्व कप में अपनी टीम का प्रतिनिध्त्व कर रहे हैं। विश्व कप का सफर तय करने में शादाब खान ने कड़ी मेहनत की है जो उनके बेमिसाल कमिटमेंट को दर्शाता है। 
1559286935 পাকিস্তান

इस गेंदबाज ने गलियों में क्रिकेट खेल कर बनाई राष्ट्रीय टीम में जगह 

शादाब खान टी20 बोलिंग रैंकिंग्स में तीसरे स्थान पर है जिसके बाद पाकिस्तान के पीएम और पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान इमरान खान  की नजरें उनपर पड़ीं। विश्व कप के लिए रवाना होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम पीएम से मिली थी जिसमें उनके मुंह से शादाब का जिक्र सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया। 
1559286993 shadab khan
शादाब खान के पूर्व क्लब के कोच सज्जाद अहमद ने इस पर बात करते हुए कहा, क्रिकेट के लिए शादाब की प्रतिबद्धता अद्वितीय है। वह रात को नौ बजे सो जाते हैं और सूर्योदय से पहले मैदान पहुंच जाते हैं। कई साल से उनकी यही दिनचर्या है और वह घंटो अभ्यास करते हैं। 
1559287073 61258834 148121429573289 2674287036370734765 n
पंजाब प्रांत के मियांवाली जिले में सिंधु नदी के किनारे खुरदुरी पिचों पर शादाब ने सबसे पहले क्रिकेट खेलना शुरू किया था। वहीं पर पीएम इमरान खान और टेस्ट क्रिकेट मिसबाह उल हक का भी घर है। शादाब खान पाकिस्तान की अंडर 16 टीम में खेले थे जिसके बाद उन्हें अंडर 19 विश्व कप जो 2016 में हुआ उस टीम में भी चुना गया। 
1559287463 60177707 2367466906823311 9013335311373260313 n
उस दौरान शादाब खान ने 11 विकेट चटकाए थे। उसके बाद शादाब खान को पाकिस्तान ए टीम में जगह मिली जिसमें उन्होंने 5 विकेट लिए। श्रीलंका ए के खिलाफ अनधिकृत टेस्ट में शादाब ने 48 रनों की पारी खेली थी। 
1559287136 60161800 2347106248947898 4945972450694751225 n
पाकिस्तान सुपर लीग में शादाब खान इस्लामाबाद युनाइटेड टीम में खेले थे उसके बाद उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम में डेब्यू किया। विश्व चैंपियन वेस्ट इंडीज को टी20 में हराया था। यह मैच ब्रिजटाउन में खेला गया था और इस मैच में शादाब खान को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला था। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भारत के खिलाफ फाइनल मैच में शादाब ने युवराज सिंह का अहम विकेट लिया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।