Afghanistan के खिलाफ तीसरे T20 में Shadab Khan ने हासिल की खास उपलब्धि, Pakistan के पहले खिलाड़ी बने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Afghanistan के खिलाफ तीसरे T20 में Shadab Khan ने हासिल की खास उपलब्धि, Pakistan के पहले खिलाड़ी बने

शादाब खान ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए पांच चौके की मदद से 28 रन की

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच के तीन मैच की टी 20 सीरीज कल रात समाप्त हुई। जहां आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने अपनी लाज बचाते हुए जीत हासिल की और सीरीज में क्लीन स्वीप होने से बची। शारजाह में खेले गए तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 182 रन बनाए। जिसके जवाब में अफगान टीम 116 रन ही बना पाई। इसी के साथ अफ़ग़ानिस्तान जरूर तीसरा मुकाबला हार गयी, लेकिन पहले दोनों मैच जीतकर पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ कोई सीरीज जीती है। तीसरे मैच में पाकिस्तान टीम के कप्तान शादाब खान ने टी20 क्रिकेट में खास उपलब्धि भी हासिल की है। 
1679986103 shadab (2)
शादाब खान ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए पांच चौके की मदद से 28 रन की पारी खेली और फिर उसके बाद गेंदबाज़ी में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने चार ओवर में मात्र 13 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। इन तीन विकेट की मदद से शादाब खान इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 100 विकेट पुरे किए। साथ ही वो पाकिस्तान के लिए टी20 क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बने है। इस मैच में उन्होंने सबसे पहले इब्राहिम जादरान को आउट कर अपना टी20i में 99वां शिकार किया उसके बाद 12वें ओवर में उस्मान घनी को आउट कर टी20 क्रिकेट में 100वां विकेट हासिल किया। शादाब खान के अब 87 टी20 मैचों में 21.35 की औसत से 101 विकेट हो गए है। 
1679986112 gettyimages 1244451632
पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ो की बात करें तो शादाब खान के बाद शहीद अफरीदी 97 विकेट के साथ दूसरे नंबर है। उसके बाद तीसरे नंबर पर उमर गुल 85 विकेट, चौथे नंबर पर सईद अजमल के भी 85 विकेट है और पांचवें नंबर पर हारिस रऊफ 72 विकेट के साथ है। वहीँ टी20आई में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालो की लिस्ट में शादाब खान 6ठे स्थान पर है। सबसे ऊपर टिम साउथी 134 विकेट के साथ है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।