Senior Women's National Championship : दीपिका के पांच गोल, हरियाणा ने असम को हराया
Girl in a jacket

Senior Women’s National Championship : दीपिका के पांच गोल, हरियाणा ने असम को हराया

दीपिका के हैट्रिक समेत पांच गोल की मदद से हॉकी हरियाणा ने Senior Women’s National Championship में असम हॉकी को 15- 0 से हराया । दीपिका (दूसरा, 40वां, 42वां, 49वां और 56वां मिनट) ने पहले मैच में हरियाणा की जीत की सूत्रधार की भूमिका निभाई । उन्होंने दो गोल पेनल्टी कॉर्नर पर किये जबकि तीन फील्ड गोल दागे ।

HIGHLIGHTS

  • दीपिका के पांच गोल की मदद से Senior Women’s National Championship में हरियाणा ने असम को हराया 
  • हरियाणा ने मैच में किये कुल 15 गोल
  • दीपिका ने दो गोल पेनल्टी कॉर्नर पर किये जबकि तीन फील्ड गोल दागे

107565552

शर्मिला देवी (दूसरा और 35वां मिनट), महिमा चौधरी (15वां और 47वां), उदिता (32वां और 36वां मिनट) ने दो दो गोल किये जबकि नेहा गोयल (आठवां), नवनीत कौर (26वां), एकता कौशिक (44वां) और ज्योति (50वां) ने एक एक गोल किया । इस जीत से हॉकी हरियाणा तीन अंक लेकर पूल में शीर्ष पर है । पुडुच्चेरी हॉकी पूल में तीसरी टीम है । पूल ई में ओडिशा हॉकी संघ ने गोवा हॉकी को 9 . 1 से मात दी । दीप्ति लाकड़ी (पांचवां और 12वां मिनट), डिपि मोनिका टोप्पो (10वां और 51वां मिनट) और एटेन टोप्नो (12वां और 34वां मिनट) ने दो दो गोल दागे । जीवन किशोरी टोप्पो (29वां), नीतू लाकड़ा(57वां) और अनुपा बारला (60वां) ने एक एक गोल किया । गोवा के लिये एकमात्र गोल गीता राठौड़ ने दागा । पूल ई में ओडिशा हॉकी संघ की टीम शीर्ष पर है जबकि तीसरी टीम हॉकी चंडीगढ है । पूल एफ में हॉकी पंजाब ने हॉकी राजस्थान को 11 . 2 से हराया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।