जिम्बाब्वे के मैदान पर इन दिनों विश्व कप क्वालीफायर खेला जा रहा है, जहां कल जिम्बाब्वे ने यूएसए को लीग राउंड के मुकाबले में आसानी से हरा कर एक रिकॉर्डतोड़ जीत दर्ज कर ली। जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज सीन विलियम्स ने शानदार शतक लगाया और पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने यूएसए के खिलाफ बड़ा लक्ष्य रखा, जिसके सामने यूएसए ने घुटने टेक दिए। तो आइए आपको बताते है कि जिम्बाब्वे ने कैसे रिकॉर्डतोड़ जीत दर्ज की हैं।
दरअसल कल दोनों के बीच ग्रुप-ए का आखिरी लीग राउंड मुकाबला खेला गया। यूएसए बड़ी उम्मीद के साथ क्वालीफायर खेलने उतरी थी, मगर यहां इस टीम को एक भी मुकाबले में जीत का स्वाद नहीं चख पाई। कल जिम्बाब्वे के खिलाफ टॉस जीतकर पहले विपक्षियों को बल्लेबाजी करने का मौका दिया, इस टीम ने। जिसका मेजबानों ने पूरा फायदा उठाया और स्कोरबोर्ड पर 50 ओवर में लगा दिए 408 रन। पहले विकेट 56 रन पर गिरा, मगर फिर जॉयलॉर्ड गुंमवी और कप्तान सीन विलियम्स ने मिलकर यूएसए के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 160 रन की साझेदारी की, जिसमें गुंबी 78 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सीन विलियम्स ने 101 गेंद पर 174 रन की जबरदस्त पारी खेली और पहले ही साफ कर दिया की यह मुकाबला जिम्बाब्वे अपने नाम करने वाले हैं।
वहीं सिकंदर रजा ने भी 27 गेंदों पर 48 और रेयान बर्ल 16 पर 47 रन की आतिशी पारी खेली और स्कोरबोर्ड पर 400 से ज्यादा रन बना दिए। वहीं यूएसए इस विशाल लक्ष्य के सामने घुटने टेक दिया और 25 ओवर में ही 104 रन पर अपने सारे विकेट गंवा दिए। जिम्बाब्वे ने इस मुकाबले को 304 रन से जीत लिया, जो कि वनडे क्रिकेट इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी जीत हैं। इससे पहले इसी साल भारत ने श्रीलंका को 317 रन से हराया था। वहीं तीसरी सबसे बड़ी जीत 2008 में न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 290 रन से हराया था। फिर चौथी सबसे बड़ी जीत ऑस्ट्रेलिया के नाम है, जो कि अफगानिस्तान के खिलाफ 275 रन से 2015 में हुई थी। जिम्बाब्वे के खिलाफ 2010 में साउथ अफ्रीका ने 272 रन से जीत दर्ज की थी, जो कि पांचवी सबसे बड़ी वनडे क्रिकेट में जीत हैं।
वहीं कल इसके बाद एक और पलटवार मुकाबला देखने को मिला, जिसमें नीदरलैंड ने वेस्टइंडीज को हरा दिया। इस हार के साथ वेस्टइंडीज का विश्व कप के लिए क्वालीफाई करना अब मुश्किल हो गया हैं। वहीं नीदरलैंड ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली हैं। नीदरलैंड के सामने वेस्टइंडीज ने 275 रनों का लक्ष्य दिया था, जहां मैच ड्रॉ हो गया, जिसके बाद सुपर ओवर खेला गया और नीदरलैंड ने बाजी मार ली। तो अब देखना दिलचस्प होगा कि अब कौन-कौन सी दो टीमें अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई करती हैं।