भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका दौरे के लिए जारी हुआ शेड्यूल, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका दौरे के लिए जारी हुआ शेड्यूल, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले

कल बीसीसीआई ने भारतीय टीम के एक और दौरे का ऐलान कर दिया हैं। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका

कल बीसीसीआई ने भारतीय टीम के एक और दौरे का ऐलान कर दिया हैं। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और इतने ही टी20 मुकाबले खेलेगी। भारतीय टीम इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर हैं। इसके बाद एशिया कप खेला जाएगा। फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों का वनडे सीरीज खेला जाएगा,जिसके लिए कंगारुओं की फौज भारत का दौरा करेगी। उसके बाद क्रिकेट का महाकुंभ शुरू होगा, जो कि भारत में ही इस बार आयोजित होना हैं। फिर विश्व कप के बाद साउथ अफ्रीका का दौरा टीम करेगी। तो आइए आपको बताते हैं कि साउथ अफ्रीका दौरा कब और कहां-कहां होना हैं।
1689417759 1
दरअसल आगामी विश्व कप जो कि अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा, उसके तुरंत बाद भारत साउथ अफ्रीका का दौरा करेगा यहां दोनों देश के बीच क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट का सीरीज खेला जाएगा। इस दौरे पर होने वाले 2 टेस्ट मैचों का सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के हिसाब से काफी अहम रहने वाला हैं। साउथ अफ्रीका को उसी के धरती पर हराना कहीं से भी भारत के लिए आसान नहीं रहने वाला हैं। पिछली बार भी जब भारत साउथ अफ्रीका के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेला था, तब भी मेहमानों को मुंह की खानी पड़ी थी। हालांकि इस दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर से टी20 सीरीज से होगा। तीन मैचों के इस सीरीज का पहला मुकाबला 10 को फिर 12 और 14 दिसंबर को दूसरा और तीसरा मुकाबला खेला जाएगा।
1689417772 2
पहला टी20 मुकाबला डरबन में खेला जाना है, तो वहीं दूसरा मुकाबला क्वीबेरहा में होगा वहीं तीसरा मुकाबला जोहांसबर्ग में खेला जाना हैं। इसके बाद वनडे सीरीज दोनों देश के बीच खेला जाएगा, जिसका पहला मुकाबला 17 दिसंबर रविवार को जोहांसबर्ग में ही खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला क्विबेरहा और तीसरा मुकाबला पार्ल में होगा। इसके बाद 2 मैचों का टेस्ट सीरीज खेला जाएगा, जो कि दोनों टीम के लिए अहम रहने वाला हैं। पहला मुकाबला बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच होगा जो कि 26 से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन में खेला जाएगा। इसके बाद तीन दिन का आराम और फिर दौरे का आखिरी मुकाबला 3 से 7 जनवरी 2024 में केपटाउन के मैदान पर खेला जाएगा। बीसीसीआई सचिव ने कहा है कि फ्रीडम सीरीज सिर्फ इसलिए महत्वपूर्ण नहीं है क्योंकि इसमें दो बेहतरीन टेस्ट टीमें शामिल हैं, बल्कि इसलिए भी क्योंकि यह महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला को सम्मान देने के लिए है। बॉक्सिंग डे टेस्ट और न्यू ईयर टेस्ट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर में सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में से हैं और शेड्यूल विशेष रूप से इन तारीखों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। भारत को दक्षिण अफ्रीका से हमेशा समर्थन मिला है और मुझे विश्वास है कि फैंस कुछ रोमांचक मैच का आनंद उठा पाएंगे।
1689417781 3
इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के चेयरमैन लॉसन नायडू ने कहा- मैं भारतीय क्रिकेट टीम और उनके फैंस के आगमन का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। यह दोनों टीमों के लिए एक महत्वपूर्ण दौरा है और मुझे वास्तव में खुशी है कि हम तीनों फॉर्मेट में एक-दूसरे का सामना करेंगे। दक्षिण अफ्रीका और भारत दोनों के पास असाधारण प्रतिभा है और हम रोमांचक क्रिकेट की उम्मीद कर सकते हैं। हमारे बीसीसीआई के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं और मैं उनके समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं। वहीं पिछले बार जब साउथ अफ्रीका भारत के दौरे पर आई थी तब भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पटखनी दे दी थी। इस बार साउथ अफ्रीक उसका बदला अपनी धरती पर जरूर लेना चाहेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।