साउथ अफ्रीका टी20 लीग में 20 वें मुकाबले में प्रिटोरिया कैपिटल्स और एमआई केप टाउन के बीच खेला गया। जहाँ कैपिटल्स की टीम ने एमआई को 52 रनों के अंतर से हराया। पहले बैटिंग करते हुए कैपिटल्स की टीम ने विल जैक्स के अर्धशतक की मदद से 182 रन बनाए। जिसके जवाब में एमआई की टीम 130 रन पर सिमट गई। विल जैक्स को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
केप टाउन के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। जो उन्हें उलटा पड़ गया और कैपिटल्स के ओपनर कुशल मेंडिस और विल जैक्स ने धमाकेदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 42 गेंदों पर 88 रन जोड़े। कुशल मेंडिस 19 गेंद पर 4 चोयके और 1 छक्के की मदद से 29 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद 8वें ओवर में जैक्स भी ओडियन स्मिथ की गेंद पर आउट होगये। आउट होने से पहले जैक्स ने 27 गेंदों पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 62 रन की तूफानी पारी खेली।
इसके बाद अगले ही ओवर में राशिद खान ने रिले रोसौव को 1 रन पर आउट किया। थूनिस डी ब्रुइन 26 गेंदों पर 36 रन बनाए और अंत के ओवर में जेम्स नीशम ने 18 गेंदों पर 22 रन बनाकर टीम के स्कोर को 182 रन तक पहुंचाया। केप टाउन की तरफ से कगिसो रबाडा काफी महंगे साबित हुए और अपने 4 ओवर में 49 रन लुटाए। वहीँ जोफ्रा आर्चर और राशिद खान ने तीन- तीन विकेट लिए
इसके बाद टारगेट का पीछा करते हुए एमआई की शुरुआत अच्छी नहीं और रयान रिकेलटन 11 रन बनाकर तीसरे ओवर में आउट हुए। इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने सैम करन के साथ 36 रन और रासी वैन डेर डूसन के साथ 47 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद एमआई की तरफ से कोई साझेदारी नहीं हो पाई और लगातार विकेट गिरते चले गए और पूरी टीम 18.1 ओवर में 130 रन पर आउट होगयी। डेवाल्ड ब्रेविस ने 30 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली।
वहीँ सैम करन ने 22 रन और रासी वैन डेर डूसन 24 रन बनाए। कैपिटल्स की तरफ से वेन पार्नेल और एनरिक नार्जे ने सबसे ज्यादा तीन तीन विकेट लिए। इस जीत के साथ ही प्रिटोरिया कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल पर 23 अंकों के साथ टॉप है। वहीँ एमआई केप टाउन चौथे नंबर पर।