SA20 लीग में Mumbai Indians को Capitals ने 52 रनों से हराया, Kagiso Rabada की हुई जमकर पिटाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

SA20 लीग में Mumbai Indians को Capitals ने 52 रनों से हराया, Kagiso Rabada की हुई जमकर पिटाई

केप टाउन के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। जो उन्हें उलटा पड़

साउथ अफ्रीका टी20 लीग में 20 वें मुकाबले  में प्रिटोरिया कैपिटल्स और एमआई केप टाउन के बीच खेला गया। जहाँ कैपिटल्स की टीम ने एमआई को 52 रनों के अंतर से हराया। पहले बैटिंग करते हुए कैपिटल्स की टीम ने विल जैक्स के अर्धशतक की मदद से 182 रन बनाए। जिसके जवाब में एमआई  की टीम 130 रन पर सिमट गई। विल जैक्स को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। 
1674543583 will jacks
केप टाउन के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। जो उन्हें उलटा पड़ गया और कैपिटल्स  के ओपनर कुशल मेंडिस और विल जैक्स ने धमाकेदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 42 गेंदों पर 88 रन जोड़े। कुशल मेंडिस 19 गेंद पर 4 चोयके और 1 छक्के की मदद से 29  रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद 8वें ओवर में जैक्स भी ओडियन स्मिथ की गेंद पर आउट होगये। आउट होने से पहले जैक्स ने 27 गेंदों पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 62 रन की तूफानी पारी खेली। 
1674543603 jofra archer
इसके बाद अगले ही ओवर में राशिद खान ने रिले रोसौव को 1 रन पर आउट किया। थूनिस डी ब्रुइन 26 गेंदों पर 36 रन बनाए और अंत के ओवर में जेम्स नीशम ने 18 गेंदों पर 22 रन बनाकर टीम के स्कोर को 182 रन तक पहुंचाया। केप टाउन की तरफ से कगिसो रबाडा काफी महंगे साबित हुए और अपने 4 ओवर में 49 रन लुटाए। वहीँ जोफ्रा आर्चर और राशिद खान ने तीन- तीन विकेट लिए 
1674543615 dewald brevis
इसके बाद टारगेट का पीछा करते हुए एमआई की शुरुआत अच्छी नहीं और रयान रिकेलटन 11 रन बनाकर तीसरे ओवर में आउट हुए। इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने सैम करन के साथ 36 रन और रासी वैन डेर डूसन के साथ 47 रन जोड़े।  लेकिन इसके बाद एमआई की तरफ से कोई साझेदारी नहीं हो पाई और लगातार विकेट गिरते चले गए और पूरी टीम 18.1 ओवर में 130 रन पर आउट होगयी। डेवाल्ड ब्रेविस ने 30 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली। 
1674543628 anrich
वहीँ सैम करन ने 22 रन और रासी वैन डेर डूसन 24 रन बनाए। कैपिटल्स  की तरफ से वेन पार्नेल और एनरिक नार्जे ने सबसे ज्यादा तीन तीन विकेट लिए। इस जीत के साथ ही प्रिटोरिया कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल पर 23 अंकों के साथ टॉप है। वहीँ एमआई केप टाउन चौथे नंबर पर। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।