सरवटे के समक्ष सौराष्ट्र का शीर्ष क्रम लड़खड़ाया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सरवटे के समक्ष सौराष्ट्र का शीर्ष क्रम लड़खड़ाया

सौराष्ट्र का दारोमदार विकेटकीपर बल्लेबाज स्नेल पटेल पर टिका हुआ जो 87 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके

नागपुर : बायें हाथ के स्पिनर आदित्य सरवटे ने स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा सहित चोटी के तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा जिससे मौजूदा चैंपियन विदर्भ ने सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल के दूसरे दिन सोमवार को यहां अपना पलड़ा कुछ भारी रखा।पुजारा केवल एक रन बनाकर पवेलियन लौट गये जिससे सौराष्ट्र बैकफुट पर चला गया। विदर्भ के 312 रन के जवाब में सौराष्ट्र ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 158 रन बनाये हैं और वह अभी 154 रन से पिछड़ रहा है।

सौराष्ट्र का दारोमदार विकेटकीपर बल्लेबाज स्नेल पटेल पर टिका हुआ जो 87 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ प्रेरक मांकड़ 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। सरवटे ने 55 रन देकर तीन विकेट लिये हैं। इससे पहले विदर्भ ने निचले क्रम के बल्लेबाजों विशेषकर अक्षय कर्णीवार (नाबाद 73) के करियर के दूसरे अर्धशतक की मदद से सात विकेट पर 196 रन के स्कोर से उबरकर पहली पारी में चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। अक्षय वाखरे ने 34 रन की उपयोगी पारी खेली और बाद में अपनी आफ स्पिन से दो महत्वपूर्ण विकेट भी निकाले।

विदर्भ कल तक बैकफुट पर था लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों और पुजारा का कीमती विकेट सस्ते में समेटने के बाद उसने पासा अपनी तरफ पलट दिया। पुजारा ने तब क्रीज पर कदम रखा जब सौराष्ट्र का स्कोर दो विकेट पर 79 रन था। विदर्भ ने उनके लिये तीन करीबी क्षेत्ररक्षक लगाये तथा अपने दो मुख्य गेंदबाजों उमेश यादव और सरवटे को गेंदबाजी पर लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।