सरफराज ने कहा संभल कर रहना टीम इंडिया एशिया कप के लिए तैयार है हम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सरफराज ने कहा संभल कर रहना टीम इंडिया एशिया कप के लिए तैयार है हम

NULL

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने एशिया कप शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को चुनौती दे दी है। चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा कि वह टीम इंडिया के खिलाफ टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी। बता दें कि हाल ही में जिम्ब्बावे और ऑस्ट्रेलिया को टी-20 और वन-डे में परास्त करने के बाद पाक टीम का सामना एशिया की दिग्गज टीमों से है।

SarfrazAhmedPreviewsICCChampionsTrophyIuJNMX1rlXYx

एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान भारत व पाकिस्तान के बीच मुकाबला पिछले वर्ष चैंपियंस ट्रॉफी के बाद होगा। चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। वहीं एशिया कप में दोनों देशों के बीच 19 सितंबर को यूएई में मैच खेला जाएगा।

Britain Cricket Champ S 3

भारत-पाक के अलावा इस मेगा टूर्नामेंट में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी धाकड़ टीमें भी हिस्सा लेंगी। इसके अलावा यूएई, नेपाल, ओमान, हॉन्गकॉन्ग, मलेशिया और सिंगापुर भी टूर्नामेंट में अपनी चुनौती पेश करेगी। सरफराज अहमद ने कहा, ‘एशिया कप में टीम इंडिया को चित करने के लिए हमने तैयारी शुरू कर दी है।

Sarfraz e1509637615773

सरफराज अहमद ने कहा कि पाकिस्तान की टीम एशिया कप में भारत के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी। भारत के विरुद्ध होने वाले मैच के लिए हम पूरी तैयारी के साथ जाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद पहली बार दोनों टीमें का मुकाबला होगा। गौरतलब है कि इस वर्ष एशिया कप टूर्नामेंट में भारत व पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 15 सितंबर को होगी। इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी। फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा।

pic

हालांकि कुछ दिन पहले बीसीसीआइ ने इसके शेड्यूल पर आपत्ति जताई थी क्योंकि टीम इंडिया को लगातार दो दिन में दो मैच खेलने हैं। हालांकि इसमें अब तक किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। पाकिस्तान की टीम एशिया कप में अपने अभियान की शुरूआत 16 सितंबर को क्वालीफायर टीम के खिलाफ मैच के साथ करने वाली है, उसके बाद 19 सिंतबर को भारत के खिलाफ उनका मैच होना है।

kohli sarfraz 1024

पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को एकदिवसीय सीरीज में 5-0 से हराया था। पाकिस्तान टीम के दिग्गज बल्लेबाज असद शफीक ने भी हाल में कहा था कि टीम के खिलाड़ी काफी मेहनत कर रहे हैं और जिस तरह का खेल उनकी टीम ने पिछले 18 महीनों में दिखाया, उसको देखते हए पाकिस्तान की टीम इस साल एशिया कप को जीत सकती है।

team pak

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।