टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह ना मिलने पर संजू का बयान, अगर मैं अपने ही साथी खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करूंगा तो.... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह ना मिलने पर संजू का बयान, अगर मैं अपने ही साथी खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करूंगा तो….

इन दिनों संजू की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है जिसमें संजू कील राहुल और ऋषभ पंत

संजू सैमसन भारत के ऐसे खिलाड़ी है जो सब कुछ अच्छा करने के बाद भी बाकी खिलाड़ियों से पीछे रहे जाते है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में संजू को जगह नहीं दी गई।  जिसके बाद से संजू सैमसन के फैंस काफी नाखुश दिखे और बीसीसीआई पर सवाल उठाने लगे। टीम में जगह न मिलने पर संजू के फैंस ने केएल राहुल और ऋषभ पंत को भी काफी ट्रोल किया। फैंस का मन्ना है की संजू को राहुल या पंत की जगह टीम में होना चाहिए। लेकिन टीम ना चुने जाने पर संजू ने अब ऐसा बयान दिया है जिससे उनकी काफी तारीफ़ हो रही है। 
1663412868 fcdiigaacaemhr0
इन दिनों संजू की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है जिसमें संजू कील राहुल और ऋषभ पंत के बारे में बात करते हुए कहते है की अगर मैं में अपने ही साथी खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करूँगा तो टीम का ही नुकशान होगा। संजू ने वीडियो में कहते है ” आजकल सोशल मीडिया पर काफी बातें चल रही है की संजू तू किसे रिप्लेस करेगा, ऋषभ को करेगा या फिर केएल राहुल को करेगा। लेकिन मेरी सोच काफी साफ है कि पंत और राहुल दोनों मेरी ही टीम के लिए खेलते हैं। अगर मैं अपने ही साथी खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करूंगा तो मैं अपने देश का नुकसान करूंगा। लेकिन मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मैंने पांच साल बाद वापसी की। भारतीय टीम पांच साल पहले भी नंबर एक थी और अभी भी है। भारतीय क्रिकेट के 15 सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में जगह बनाना बड़ी बात है। साथ में ही आपको अपने बारे में सोचना होता है। यह जरूरी है कि आपकी मानसिक स्थिति सही हो और आप सकारात्मक तरीके से सोचें।” 
1663412878 fcisvcyauaicwwt
इस बयान पर संजू की काफी तारीफ़ हो रही है। लेकिन संजू खुद को थोड़ा अनलकी जरूर मानेगे, क्यूंकि संजू ने अपने पहला टी20 मुकाबला साल 2015 में खेला था। लेकिन उसके बाद संजू ने भारत के लिए सिर्फ16 टी20 मुकाबले खेले है। वहीँ उनके बाद के खिलाड़ियों ने उनसे ज्यादा मैच खेल लिए है।लेकिन संजू पर वो भरोसा टीम मैनजमेंट ने नहीं दिखाया।  भारतीय टीम इस समय ऋषभ पंत पर भरोसा दिखा रही है। ऋषब ने भारत के लिए 58 टी20 मुकाबले खेल लिए है। लेकिन अभी तक टी20 क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।