मिलिए सानिया मिर्ज़ा की बहन से, जो आजकल इंटरनेट पर खूब चर्चा में है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मिलिए सानिया मिर्ज़ा की बहन से, जो आजकल इंटरनेट पर खूब चर्चा में है

NULL

मशहूर टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा को कौन नहीं जानता बेशक ये महिला खिलाड़ी किसी पहचान की मोहताज़ नहीं है। पर आज हम आपको बताने वाले है इस खिलाड़ी की बहिन के बारे में जो इस दिनों खूब चर्चा में है। जितना सानिया अपने ग्लैमर और फैशनेबल अंदाज़ के लिए भी जानी जाती हैं।

1555521006 1 823सानिया ही नहीं, उनकी छोटी बहन अनम मिर्जा भी खूबसूरती के मामले में अपनी बहन को टक्कर देती है। सानिया की बहिन अनम एक फैशन डिज़ाइनर है और फैन फॉलोविंग के मामले में वो भी सानिया से काम नहीं है।

1555521007 2 545अनम सानिया से करीब ६ साल छोटी है इस तस्वीर में आप देख सकते है की ख़ूबसूरती बचपन से इन दोनों बहनों में खूब है। सानिया और अनम दोनों ही सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

1555521009 3 443अनम फैशन डिज़ाइनर हैं और बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान की बहुत बड़ी फैन हैं। साथ ही बॉलीवुड में दोनों बहनों के खूब अच्छे ताल्लुकात है और कई बॉलीवुड के सितारे इन दोस्त भी है। अनम का निकाह हैदराबाद में बिजनसमैन अकबर राशिदीन के साथ हुआ है। अनम की शादी में बॉलीवुड के तमाम दिग्गज कलाकार मौजूद थे।

1555521010 4 451आपको बता दें सानिया अपनी बहिन के काफी करीब है और अक्सर दोनों साथ में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर करती रहती है। सानिया और शोएब की शादी को सात साल हो चुके है जबकि अनम की शादी को एक साल हुआ है। सानिया और शोएब ज्यादातर दुबई में रहते है पर बहुत कम ही पकिस्तान जाते है पर जब भी मौका मिलता है सानिया अपनी बहिन से मिलने जरूर जाती है।

1555521012 5 275आप अनम की तस्वीरें देखकर अंदाजा लगा सकते है की इनके ऊपर वेस्टर्न से लेकर पारम्परिक हर तरह की ड्रेस खूब अच्छी लगती है। सानिया बताती है की दोनों बहनों को आउटिंग करना बेहद पसंद है इसलिए जब कभी मौका मिलता है दोनों अपने हस्बैंड्स के साथ टूर पर घूमने निकल जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।