वीना मलिक को सानिया ने करारा जवाब देते हुए कहा-मैं पाक टीम की मां नहीं हूं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वीना मलिक को सानिया ने करारा जवाब देते हुए कहा-मैं पाक टीम की मां नहीं हूं

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों और सानिया मिर्जा का वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों और सानिया मिर्जा का वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री वीना मलिक ने सानिया पर निशाना साधा था जिसके बाद सानिया ने उन्हें मुंह तोड़ जवाब दे दिया है। दरअसल बीते रविवार को विश्व कप 2019 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ था जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से करार शिकस्त दे दी थी। इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर सानिया मिर्जा और पाक टीम के खिलाड़ियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। 
1560851037 team pak 201906254061
इस वीडियो में वह देर रात का पार्टी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के बाद ऐसी अफवाहें फैलनी शुरु हो गई थी कि पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियोंं ने भारत के खिलाफ मैच से एक रात पहले रात के 2 बजे तक पार्टी की थी। सानिया इस वीडियो में पति शोएब मलिक और पाक टीम के खिलाड़ी वहाब रियाज के साथ नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं भारत के खिलाफ इस मैच में मैदान पर कप्तान सरफराज अहमद का उबासी वाली तस्वीर भी वायरल हाे रही है।
 पाक टीम की इस शर्मनाक हार के बाद क्रिकेट फैन्स ने अपना गुस्सा कमेंट्स के जरिए निकाला और उनके फिटनेस पर भी कई सवाल खड़े किए। शोएब मलिक भारत के खिलाफ इस मैच में बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। जिसके बाद फैन्स ने उनकी जमकर आलोचना की। 
1560851296 1560750012 sarfaraz ahmed yawn

वीना मलिक को सानिया मिर्जा ने दिया करारा जवाब 

1560851340 sania mirza and veena malik
इस मामले में वीना मलिक ने ट्वीट करते हूए कहा, सानिया, मैं बच्चे को लेकर चिंतित हूं। आप लोग उसे शीशा बार में ले गए जो उसके लिए ठीक नहीं हैं। जहां तक मैं जानती हूं कि उस होटल में जंक फुड मिलता है जो एथलीट्स के लिए ठीक नहीं है। आप तो इस बात को जानती होंगी क्योंकि आप एक मां होने के साथ ही टेनिस खिलाड़ी भी हैं। 
1560850631 screenshot 7

यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्टः https://twitter.com/iVeenaKhan/status/1140662185955332096

वीना के ट्वीट का जवाब देते हुए सानिया ने कहा, वीना, मैं अपने बच्चे को किसी शीशा बार में नहीं ले गई थी। मैं आपसे या दुनिया के किसी व्यक्ति की तुलना में अपने बच्चे को ज्यादा अच्छी तरह से ध्यान रखती हूं। मैं पाकिस्‍तानी क्रिकेट टीम की डाइटिशियन नहीं हूं, ना ही उनकी मां, प्रिसिंपल या टीचर हूं।
1560850730 screenshot 8

यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्टः https://twitter.com/MirzaSania/status/1140706898280361988

1560850768 screenshot 9

यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्टः https://twitter.com/MirzaSania/status/1140707160185286659

सानिया ने इसके बाद दूसरा ट्वीट किया अाैर उन्होंने कहा, मैं नहीं जानती कि वे कब सोते हैं, कब उठते हैं और कब खाते हैं। वैसे इतनी चिंता करने के लिए शुक्रिया। आगे सानिया ने लिखा कि वह कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।