भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने यहां यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि रोहन बोपन्ना ने अपनी जोड़ीदार के साथ मिश्रित युगल के दूसरे दौर में जगह बना ली है।
चौथी वरीयता प्राप्त सानिया ने अपनी चीनी जोड़ीदार पेंग शुआई के साथ दूसरे दौर के मैच में स्लोवाकिया की जाना सेपेलोवा और मैग्दालेन रिबारीकोवा को दो घंटे 13 मिनट तक चले तीन सेटों के संघर्ष में 6-7, 6-3, 6-3 से हराकर महिला युगल प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।
भारतीय-चीनी जोड़ी का अगले दौर में रोमानिया की सोराना सिर्सटिया तथा स्पेन की सारा सोरिबेस टोर्माे के खिलाफ मैच होगा। हालांकि इससे पहले सानिया का मिश्रित युगल में अपने जोड़ीदार क्रोएशिया के इवान डोडिग के साथ हारकर सफर समाप्त हो गया था।
वहीं इस वर्ष फ्रेंच ओपन में अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लेम जीतने वाले बोपन्ना ने कनाडा की अपनी जोड़ीदार गैबरिएला डाबरोवस्की के साथ मिश्रित युगल में अच्छी शुरूआत की।
सातवीं सीड भारतीय-कनाडाई जोड़ी ने ब्रिटेन की हीथर वाटसन और फिनलैंड के हेनरी कोंटिनेन को 6-4, 4-6, 13-11 से एक घंटे 17 मिनट में अपना मुकाबला जीता।
बोपन्ना का हालांकि पुरूष युगल में सफर समाप्त हो गया है और वह मिश्रित युगल में अपनी चुनौती बनाये रखने के लिये दूसरे दौर में अमेरिका के निकोलस मोनोर तथा स्पेन की मारिया जोस मार्टिनेत्र सांचेत्र की जोड़ी से भिड़ेंगे।