NZ Vs PAK: सानिया मिर्जा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की शानदार के बाद ट्वीट करके दी बधाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

NZ vs PAK: सानिया मिर्जा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की शानदार के बाद ट्वीट करके दी बधाई

बीते बुधवार को न्यूजीलैंड को पाकिस्‍तान ने 6 विकेट से हराकर विश्व कप को एक नया रोमांचक मोड़

बीते बुधवार को न्यूजीलैंड को पाकिस्‍तान ने 6 विकेट से हराकर विश्व कप को एक नया रोमांचक मोड़ दे दिया है। विश्व कप शुरु होने से पहले इंग्लैंड को प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन अब सेमीफाइनल में जाने के लिए इंग्लैंड की मुशिकलें बढ़ गई हैं। 
1561628351 pakistan team
पाकिस्तान के क्रिकेट फैन्स अपनी टीम की इस बड़ी जीत पर बहुत खुश और गर्व कर रहे हैं। भारत की दिग्गज टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने पाकिस्तान की इस बड़ी जीत के बाद उन्हें ट्विटर पर बधाई दी है। 

सानिया मिर्जा ने पाकिस्तान टीम को दी बधाई

भारत और पाकिस्‍तान के बीच में विश्व कप में 16 जून को मैच हुआ था और हमेशा की तरह भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दे दी थी। वहीं सानिया ने भी ट्विटर से इसके बाद दूरी बना ली थी। लेकिन अब पाकिस्तान की इस जीत के बाद वह ट्विटर पर फिर आ गई हैं। 
1561628436 sania mirza
विश्व कप में पिछले कुछ मैचों से पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। सरफराज अहमद की पाकिस्तान टीम को भारत से हार का सामना करने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हुई थी। सानिया मिर्जा इस समय अपने पति और पाकिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक के साथ इंग्लैंड में है। 
1561628512 pakiatan
भारतीय टीम से हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी है। पाक की इन दोनों जीत के बाद सानिया मिर्जा ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट में लिखा, खेल आपको अविश्वसनीय रूप से बराबरी पर ला सकता है। 
1561628123 screenshot 12

https://twitter.com/MirzaSania/status/1143950480806043648

सानिया का यह ट्वीट जाहिर तौर पर पाकिस्तान की ओर ही इशारा कर रहा है। क्योंकि पिछले कुछ दिनों पाकिस्तान टीम की कड़ी आलोचना हुई थी। वहीं पाक टीम की दो जीत ने सबकुछ बदल कर रख दिया। 
1561628623 pakistan cricket team
सेमीफाइनल की रेस में पाकिस्तान की टीम एक बार फिर से आ गई है। पाकिस्तान टीम को अब अपने अगले जो अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ होने हैं उनमें जीत दर्ज करनी होगी जिसके बाद वह सेमीफाइनल का रास्ता पार आसानी से कर लेंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।