भारत की स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला युगल जबकि रोहन बोपन्ना ने अपनी जोड़दार के साथ मिश्रित युगल के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है लेकिन पुरूष युगल में लिएंडर पेस और पूरव राजा की भारतीय जोड़ हारकर बाहर हो गयी है। सानिया और चीन की पेंग शुआई की चौथी वरीय जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुये महिला युगल के तीसरे दौर में सोराना सर्सटिया और सारा सोरिबेस टोर्मो की जोड़ी को तीन सेटों के कड़े संघर्ष में 6-2, 3-6, 7-6 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली।
भारतीय-चीनी जोड़ को हालांकि दो घंटे 15 मिनट तक जीतने के लिये कड़ी मेहनत करनी पड़ी लेकिन दूसरा सेट गंवाने के बाद उन्होंने निर्णायक सेट में जोरदार वापसी कर सेट और मैच अपने नाम किया। चौथी वरीय जोड़ी ने मैच में तीन डबल फाल्ट और 31 बेजा भूलें की। लेकिन 12 में से छह बार विपक्षी जोड़ी की सर्विस ब्रेक की जबकि विपक्षी जोड़ी ने मैच में 41 विनर्स झोंके लेकिन उनके 10 डबल फाल्ट ने मैच सानिया-शुआई के पक्ष में कर दिया।
सानिया ने मिश्रित युगल में हारने के बाद जहां अपनी चुनौती महिला युगल में बरकरार रखी है तो वहीं बोपन्ना ने पुरूष युगल में हारने के बाद मिश्रित युगल में अपनी चुनौती को बरकरार रखते हुये कनाडा की गैबरिएला डाबरोवस्की के साथ क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। बोपन्ना और गैबरिएला की सातवीं सीड जोड़ी ने स्पेन और अमेरिका के मारिया जोस मार्टिनेज सांचेज तथा निकोलस मुनरो की जोड़ी को लगातार सेटों में 6-3, 6-4 से हराकर अपना मैच जीता।
अगले दौर में अब उनका सामना माइकल वीनस तथा चान हाओ चिंग की जोड़ी से होगा। हालांकि पुरूष युगल में अनुभवी लिएंडर पेस और पूरव राजा की भारतीय जोड़ी का सफर दूसरे दौर में ही हार के साथ समाप्त हो गया। उन्हें आंद्रे रूबलेव और कारेन खाचानोव की जोड़ी ने लगातार सेटों में 4-6, 6-7 से हराकर बाहर किया।