विकेट लेने के बाद भारतीय टीम के 'गब्बर' की तरह जश्न मनाता दिखा ये पाकिस्तानी बॉलर, वीडियो हुआ वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विकेट लेने के बाद भारतीय टीम के ‘गब्बर’ की तरह जश्न मनाता दिखा ये पाकिस्तानी बॉलर, वीडियो हुआ वायरल

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच ढाका के शेरे बांगला नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच ढाका के शेरे बांगला नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में ऑफ स्पिनर साजिद खान ने छह विकेट अपने नाम किये हैं। लेकिन साजिद की चर्चा उनके इस दमदार प्रदर्शन के कारणनहीं बल्कि विकेट लेने के बाद उनके जश्न मनाने के अंदाज़ की वजह से हो रही है। 
1638959208 16
पाक टीम के बॉलर साजिद खान का विकेट लेने के बाद जश्न मनाने का तरीका हूबहू भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के जश्न मनाने की तरह ही है। वहीं अब साजिद के सेलिब्रेशन के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। 

 साजिद के जश्न को देख फैंस को आई धवन की याद… 
दरअसल पाकिस्तान के स्पिनर साजिद खान का विकेट लेने के बाद जश्न मनाने का जो तरीका है, वो बिलकुल भारत के गब्बर शिखर धवन की तरह है। क्योंकि साजिद खान भी धवन की तरह अपनी जांघ पर ताली मारकर विकेट लेने की खुशी मनाता है। वहीं अब साजिद के जश्न का ये  वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। साथ ही फैंस उनके इस जश्न को देखकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।  

 वहीं मैच की बात करें तो बारिश में धूल गए इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी चार विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाकर घोषित की।  पकिस्तान की तरफ से अज़हरी अली (56), कप्तान बाबर आज़म (76), फवाद आलम (नाबाद 50) और मोहम्मद रिजवान (नाबाद 53) ने अर्धशतक लगाए। 
1638959233 17
वहीं चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने सिर्फ 76 रनों पर अपने सात विकेट गंवा दिए।  शाकिब अल हसन 23 और तैजुल इस्लाम शून्य पर नाबाद हैं। पाकिस्तान के लिए साजिद खान ने छह विकेट अपने नाम दर्ज किये। 
 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।