बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच ढाका के शेरे बांगला नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में ऑफ स्पिनर साजिद खान ने छह विकेट अपने नाम किये हैं। लेकिन साजिद की चर्चा उनके इस दमदार प्रदर्शन के कारणनहीं बल्कि विकेट लेने के बाद उनके जश्न मनाने के अंदाज़ की वजह से हो रही है।
पाक टीम के बॉलर साजिद खान का विकेट लेने के बाद जश्न मनाने का तरीका हूबहू भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के जश्न मनाने की तरह ही है। वहीं अब साजिद के सेलिब्रेशन के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
Just check the jubilation style of #SajidKhan after taking the wicket 👏#PakvsBan pic.twitter.com/bttdfgCt3O
— Ali Arsalan I علی ارسلان (@arsalangorsi) December 7, 2021
साजिद के जश्न को देख फैंस को आई धवन की याद…
दरअसल पाकिस्तान के स्पिनर साजिद खान का विकेट लेने के बाद जश्न मनाने का जो तरीका है, वो बिलकुल भारत के गब्बर शिखर धवन की तरह है। क्योंकि साजिद खान भी धवन की तरह अपनी जांघ पर ताली मारकर विकेट लेने की खुशी मनाता है। वहीं अब साजिद के जश्न का ये वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। साथ ही फैंस उनके इस जश्न को देखकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Maiden Five wicket haul by Sajid Khan and what time to bring it ❤🔥🔥
Superb display of bowling by mustache king😍😍#BANvPAK #PakvsBan #CricketTwitter pic.twitter.com/jedI6tfcVO— Mutti Ur Rehman (@MuttiUr51910868) December 7, 2021
First 5 wicket haul for spinner Sajid Khan for Pakistan in Test Cricket.
5/28 #PAKvBAN pic.twitter.com/9EAYVgAmO2— Shahzaib Ali 🇵🇰 (@DSBcricket) December 7, 2021
new Gabbar in the world cricket aftar @SDhawan25 #BANvPAK #SajidKhan pic.twitter.com/TNzFefryei
— Rab Nawaz (@RN31888) December 7, 2021
वहीं मैच की बात करें तो बारिश में धूल गए इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी चार विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाकर घोषित की। पकिस्तान की तरफ से अज़हरी अली (56), कप्तान बाबर आज़म (76), फवाद आलम (नाबाद 50) और मोहम्मद रिजवान (नाबाद 53) ने अर्धशतक लगाए।
वहीं चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने सिर्फ 76 रनों पर अपने सात विकेट गंवा दिए। शाकिब अल हसन 23 और तैजुल इस्लाम शून्य पर नाबाद हैं। पाकिस्तान के लिए साजिद खान ने छह विकेट अपने नाम दर्ज किये।