एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान में नज़र आएंगे सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा, भारत में खेलेंगे टी20 टूर्नामेंट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान में नज़र आएंगे सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा, भारत में खेलेंगे टी20 टूर्नामेंट

अगले साल फरवरी में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज यानी सड़क सुरक्षा विश्व श्रृंखला का आयोजन होगा। क्रिकेट जगत

अगले साल फरवरी में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज यानी सड़क सुरक्षा विश्व श्रृंखला का आयोजन होगा। क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों का नाम इसमें भाग लेने के लिए सामने आ रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का नाम सामने आ रहा है जबकि वेस्टइंडीज टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा का नाम भी आया है।
1571207137 virender sehwag and sachin tendulkar
 
रोड सेफ्टी को प्रमोट करने के मकसद से इस सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। इन खिलाड़ियों के अलावा श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान, साउथ अफ्रीका के जोंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधरन, जैक कैलिस, ब्रेट ली यह सब भी इस सीरीज में भाग ले सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देशों के पूर्व खिलाड़ी भी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले सीजन में भाग ले सकते हैं। 
1571207229 sachin lara
टी20 की यह सीरीज एक वार्षिक होगी और सड़क सुरक्षा का संदेश इसमें खिलाड़ी लोगों को देते हुए नजर आएंगे। शांत भारत सुरक्षित भारत एक संथ्या है जो महाराष्ट्र सरकार के सड़क परिवहन विभाग के साथ काम करती है और फरवरी 2020 में इस लीग का आयोजन करेंगे। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने साल 2013 में क्रिकेट को अलविदा कहा था।
1571207307 sachin tendulkar
 
इस सीरीज के साथ क्रिकेट के मैदान पर वह तीसरी बार खेलते हुए नजर आएंगे। एमसीसी की तरफ से रेस्ट ऑफ वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ सचिन तेंदुलकर इससे पहले मैदान पर खेलते हुए नजर आए थे। यूएस में तीन टी20 मैचों की प्रदर्शनी सीरीज भी साल 2015 में सचिन ने खेली थी। लगभग 110 पूर्व क्रिकेटर्स इस वर्ल्ड सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। 
1571207597 sachin tendulkar virender sehwag and brian lara
मास्टर ब्लास्टर, सहवाग और लारा जैसे दिग्गजों खिलाड़ियों को एक बार फिर से मैदान पर खेलते हुए देखेंगे। सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम पर बनाया हुआ है। 34 हजार से ज्यादा रन सचिन ने क्रिकेट के मैदान पर बनाए हुए हैं। 24 साल के क्रिकेट कैरियर में सौ शतक सचिन ने जड़े हैं। अभी तक उनके इन रिकॉर्डस की कोई भी खिलाड़ी बराबरी नहीं कर पाया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।