सचिन तेंदुलकर ने किया रोहित शर्मा और द्रविड़ की जोड़ी का सपोर्ट, वर्ल्ड कप को लेकर कही ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सचिन तेंदुलकर ने किया रोहित शर्मा और द्रविड़ की जोड़ी का सपोर्ट, वर्ल्ड कप को लेकर कही ये बात

टीम इंडिया को टी 20 विश्व कप 2021 के बाद अब अगले दो सालों के लिए कोच और

टीम इंडिया को टी 20 विश्व कप 2021 के बाद अब अगले दो सालों के लिए कोच और कप्तान की नई जोड़ी मिल गई है। जहां विराट कोहली और  कोच रवि शास्त्री की जोड़ी टूट चुकी है, जबकि नई जोड़ी के रूप में  कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के रूप में मिली है। जी हां, रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान और राहुल द्रविड़ टीम के मुख्य कोच साल 2023 के विश्व कप बने रहेंगे। इसी बीच पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने उनका समर्थन किया है। 
1643287830 untitled 17 copy
 मास्टर ब्लास्टर ने की जमकर तारीफ 
 क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने एक शो में बात करते हुए रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं।  सचिन तेंदुलकर ने कहा, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जोड़ी शानदार है, दोनों आगामी विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ शॉट देंगे, उन्हें खिलाड़ियों का बहुत समर्थन है। दोनों ने पर्याप्त क्रिकेट खेला है, उतार-चढ़ाव होंगे, लेकिन उम्मीद मत खोइए। साल 2022 और 2023 में भारत को दो विश्व कप खेलने हैं। 
1643287865 untitled 18 copy
बता दें, साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में भारत की टीम को टी20 विश्व कप खेलना है, जबकि भारत में अगले साल वनडे विश्व कप में होना है। ऐसे में इस मजबूत जोड़ी के पास देश को खिताब दिलाने के एक नहीं बल्कि दो-दो अवसर हैं। दोनों खिलाड़ियों को मेगा इवेंट खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। यही वजह है कि  हर कोई इस जोड़ी का समर्थन कर रहा है। इसके अलावा चयनकर्ता भी इस जोड़ी को सफल बनाने के लिए बड़े और कड़े निर्णय ले रहे हैं। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।