सचिन तेंदुलकर ने दिव्यांग बच्चे मड्डाराम का क्रिकेट खेलते वीडियो किया पोस्ट, कहा-'2020 की शुरुआत...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सचिन तेंदुलकर ने दिव्यांग बच्चे मड्डाराम का क्रिकेट खेलते वीडियो किया पोस्ट, कहा-‘2020 की शुरुआत…’

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर मुरीद हो गए छत्तीसगढ़ के जिले दंतेवाड़ा के एक दिव्यांग बच्चे का क्रिकेट

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर मुरीद हो गए छत्तीसगढ़ के जिले दंतेवाड़ा के एक दिव्यांग बच्चे का क्रिकेट वीडियो देखकर। सचिन तेंदुलकर ने दिव्यांग बच्चे का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो को ट्विटर पर ट्वीट करके अपने भावनाओं काे व्यक्त किया। दिव्यांग बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 
1577958266 sachin tendulkar
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के आदिवासी दिव्यांग बच्चे मड्डा राम का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो सचिन तेंदुलकर पोस्ट करते हुए कैप्‍शन में लिखा, साल 2020 की शुरुआत इस बच्चे के क्रिकेट खेलते प्रेरणात्मक वीडियो से कीजिए। यह मेरे दिल को छू गया, आपके दिल को भी छू जाएगा। क्रिकेट फैन्स ने भी सचिन के इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। 
1577958479 disable boy play cricket
इस वीडियो को देखा 4 लाख से ज्यादा लोगों ने

बीते 1 जनवरी यानी बुधवार को सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर अकांउट पर मड्डा राम का वीडियो शेयर किया। बता दें कि 4 लाख 30 हजार लोग इस वीडियो को 2 जनवरी सुबह तक देख चुके थे। साथ ही 95 हजार लाइक इस वीडियो में आए थे। बता दें कि लोकप्रिय फोटो ग्राफर अतुल कासबेकर ने सचिन की इस वीडियो पर कहा कि, चलिए इस मास्टर से मिलते हैं, तस्वीरें मैं खींच लूंगा।

मड्डा राम कौन है?
नक्सल से प्रभावित छत्तसीगढ़ के आदिवासी जिले दंतेवाड़ा के कटेकल्याण विकासखंड के बेंगलुर पंचायत के मड्डा राम रहने वाले हैंे। मड्डा राम कक्षा 7वीं में पढ़ते हैं और वह अपने दोस्तों के साथ स्कूल के मैदान पर क्रिकेट खेलते हैं। हालांकि दोस्तों का पूरा साथ मड्डा राम को मिलता है। 
1577958608 madda raam disable boy
सोशल मीडिया पर मड्डा राम का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो दिसंबर महीने में वायरल हुआ था और यहीं से सचिन तेंदुलकर के पास यह वीडियो दिखा। बताया जाता है कि मड्डा के पैरों का विकास पोलियो की वजह से नहीं हो पाया। मड्डा के पिता डोमा राम एक किसान हैं और उनकी एक छोटी सी झोपड़ी गांव में है जहां पर यह आदिवासी परिवार रहता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।