बैटिंग में मदद करने वाले वेटर की तलाश कर रहे हैं सचिन तेंदुलकर , ट्विटर पर की लोगों से अपील - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बैटिंग में मदद करने वाले वेटर की तलाश कर रहे हैं सचिन तेंदुलकर , ट्विटर पर की लोगों से अपील

क्रिकेट जगत में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहते हैं। भारतीय

क्रिकेट जगत में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम में सचिन काफी समय तक हीरो रहे हैं। इन दिनों एक खास इंसान की तलाश सचिन तेंदुलकर कर रहे हैं। इसके बारे में ट्विटर पर भी सचिन ने लिखा है। उस खास शख्स की तलाश करने के लिए सचिन तेंदुलकर ने अपने फैन्स ने अपील भी की है। 
1576326794 sachin tendulkar
ट्विटर अकाउंट पर सचिन तेंदुलकर ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि, क्रिकेट खेलते हुए एक बार मैं चेन्नई के ताज कोरोमंडल में रुका था, वहां मैंने एक कॉफी ऑर्डर की। जो वेटर कॉफी लेकर आया उसने मुझे बताया कि वह मेरा बहुत बड़ा फैन है। 
1576327041 sachin
उसने मुझसे कहा कि वह मेरी बल्‍लेबाजी बहुत पसंद करता है। वह हर गेंद को 4-5 बार रिवाइंड करके देखता है और उसे लगता है कि जब भी मैं आर्म गार्ड लगाता हूं मेरे बल्ले का स्विंग बदल जाता है। मुझे सुनकर हैरानी हुई क्योंकि मैंने आजतक इस बारे में किसी से बात नहीं की ना ही कोई इस बारे में जान पाया। मैंने उससे कहा तुम दुनिया के इकलौते इंसान हो जिसने इतनी बारीक बात को नोटिस किया है। 

एल्बो गार्ड फिर से डिजाइन कराया सचिन ने 
सचिन तेंदुलकर ने आगे कहा कि, उन्होंने अपने ऐल्बू गार्ड को इसके बाद रीडिजाइन करवाया। सही साइज, सही पैडिंग और सही स्ट्रैप के साथ गार्ड को डिजाइन कराया जिससे उन्हें बल्लेबाजी के दौरान मदद मिले। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सचिन तेंदुलकर ने कैप्‍शन में लिखा, मैं सोचता हूं आज वह कहां होगा और उससे मिलना चाहता हूं क्या आप लोग उसे ढूंढने में मेरी मदद करेंगे।  
1576326855 sachin tendulkar
इस ट्वीट के बाद सचिन तेंदुलकर के फैन्स ने उनकी खूब तारीफ की। फैन्स ने कहा कि जमीन से जुड़े हुए सचिन इंसान हैं यही वजह है कि वह दूसरों की बातें सुनते हैं। वहीं उनके फैन्स ने कहा कि सचिन के उस बड़े फैन से जरूर मिलाना है जिसने उनकी मदद की। बता दें कि सचिन ने तमिल भाषा में भी ट्वीट किया ताकि वहां के लोग इस बात को समझ सकें। तमिल फैन्स ने सचिन के इस ट्वीट को जमकर रि-ट्वीट किया। 
1576327006 sachin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।