सचिन तेंदुलकर ने रोहित शर्मा की तारीफ में पढ़े कसीदे, मास्टर ब्लास्टर हुए हिटमैन की बल्लेबाजी के मुरीद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सचिन तेंदुलकर ने रोहित शर्मा की तारीफ में पढ़े कसीदे, मास्टर ब्लास्टर हुए हिटमैन की बल्लेबाजी के मुरीद

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बेहतरीन ढंग से टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है। यही

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बेहतरीन ढंग से टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है। यही नहीं हिटमैन इस साल टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। इंग्लैंड टीम के विरुद्ध उन्होंने जिस तरह का जबरदस्त प्रदर्शन किया उसकी चारों तरफ प्रशंसा हुई।
1640344556 17
ऐसे में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम के सीमित ओवर्स कप्तान रोहित शर्मा की खूब तारीफ की है। सचिन ने कहा, रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी पर बढ़िया काम किया। उनका मानना है रोहित गेंदबाजों पर इस तरह से आक्रमण करते हैं, जैसे एक आदमखोर अपने शिकार पर करता है।
1640344618 untitled 4
मास्टर ब्लास्टर ने अपनी एक हालिया बातचीत में रोहित की तारीफ करते हुए कहा, ‘यह मानसिक है, जब आप खुद से यह कहना शुरू करते हैं कि यह कुछ ऐसा है जो मैं नहीं करने वाला यह होगा। मैं ज्यादा से ज्यादा यही कहूंगा कि कोशिश करें और अपने आप से पूछें कि आपको क्या करने की उम्मीद है और आप क्या करना चाहते हैं, बजाय इसके कि आपको क्या नहीं करना चाहिए।
1640344715 untitled 5
आगे सचिन ने कहा, विरोधी टीम घबराई हुई मानसिकता का फायदा उठा सकती है। यह सब पॉजिटिव माइंडसेट के बारे में है। आपके शरीर में बहने वाली सकारात्मक ऊर्जा को दर्शाती है। जिस तरह से आदमखोर को अपने शिकार के बारे में पता चलता है कि वह कहीं आस पास है। उसी तरह रोहित भी जानते हैं कि कैसे और कब गेंदबाजों पर आक्रमण करना है।
1640344638 18
बताते चले,  रोहित शर्मा ने बीते कुछ वक्त में लाल गेंद वाले क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाया है। रोहित ने इ्ंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चार टेस्ट मैचों में टीम के लिए सर्वाधिक 368 रन बनाए थे। वहीं, भारत को 26 दिसम्बर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, लेकिन इस सीरीज का हिस्सा रोहित नहीं होंगे। दरअसल हिटमैन चोटिल होने की वजह से पहले ही इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।