पाकिस्तान मैच के खिलाफ सबा करीम ने चुनी भारत की प्लेइंग 11, आश्विन और कार्तिक की टीम में जगह नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान मैच के खिलाफ सबा करीम ने चुनी भारत की प्लेइंग 11, आश्विन और कार्तिक की टीम में जगह नहीं

एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला 28 अगस्त रविवार को पाकिस्तान के साथ होना है। इस बार

 एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला 28 अगस्त रविवार को पाकिस्तान के साथ होना है। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। मैच से पहले भारत के पूर्व खिलाड़ी और चयनकर्ता रह चुके सबा करीम ने अपनी प्लेइंग 11 चुनी है जिसमें उन्होंने दिग्गज गेंदबाज़ रवि आश्विन और दिनेश कार्तिक को टीम से बाहर रखा है।
1661514646 ashwin
 शो के दौरान बात करते हुए जब सबा करीम से पूछा गया की आपकी प्लेइंग 11 क्या होगी। तब सबा ने अपनी प्लेइंग 11 चुनते हुए कहा मेरे टॉप ऑर्डर में कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली होंगे। मैं पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम के खिलाफ और एशिया कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में रखूँगा। विराट कोहली और केएल राहुल, अगर वे दो या तीन अच्छे अभ्यास सत्र में अच्छा करते हैं तो मुझे यकीन है कि वे भारत के लिए सही समय पर फॉर्म में वापस आ जाएंगे।” इसके बाद चार नंबर पर सबा ने सूर्य कुमार यादव को रखा। सूर्यकुमार को चुनते हुए सबा ने कहा सूर्यकुमार को मैं एक फ्लोटर के रूप में रख सकता हूं। अगर मेरे दो सलामी बल्लेबाज 7वें या 8वें ओवर तक बल्लेबाजी करते हैं तो मैं उन्हें ऊपर भेज सकता हूं। जरूरत पड़ने पर मैं उन्हें निचे भी बल्लेबाज़ी के लिए भेज सकता हूँ। इसके बाद सबा ने पांच नंबर पर हार्दिक पंड्या को चुना उसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से ऋषभ को जगह दी। सबा ने कहा ऋषभ पंत भारत के लिए एक एक्स फैक्टर है। 
1661514662 dinesh
इसके बाद स्पिन गेंदबाज़ी में सबा ने रविंद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल को चुना। आश्विन को प्लेइंग में ना चुनने पर सबा ने कहा की “आश्विन को मैं तब प्लेइंग में रखूँगा जब सामने वाली टीम में 4-5 बाएं हाथ के बल्लेबाज़ हो,नहीं तो मैं विकेट टेकिंग ऑप्शन के तौर पर यूजी को लूंगा और साथ में जडेजा बल्लेबाज़ी भी कर सकते है। इसके बाद तेज़ गेंदबाज़ो के रूप में सबा ने भुवेनश्वर कुमार,अर्शदीप सिंह और आवेश खान को रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।