SA Vs WI: पहले टी20 मैच में West Indies ने South Africa को तीन विकेट से हराया, Powell ने खेली तूफानी पारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

SA vs WI: पहले टी20 मैच में West Indies ने South Africa को तीन विकेट से हराया, Powell ने खेली तूफानी पारी

इसे पहले टॉस जीतकर वेस्ट इंडीज ने गेंदबाज़ी का फैसला किया। बैटिंग करने उतरी अफ्रीकी टीम को पारी

इस समय वेस्ट इंडीज साउथ अफ्रीका के दौरे पर है और इस समय दोनों के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। जहाँ वेस्ट इंडीज की टीम ने पहले टी20 मैच में मेजबान टीम को तीन विकेट से मात दी। बारिश के कारण मैच देर से शुरू हुआ और 20 ओवर की जगह यह मैच 11-11 ओवर का खेला गया। जहाँ साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए मिलर की शानदारी पारी की मदद से 8 विकेट पर 131 रन बनाए, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने कप्तान रोवमैन पॉवेल की तूफानी पारी की बदौलत मैच को तीन गेंद रहते ही जीत लिया।
1679814761 quinton de kock †
इसे पहले टॉस जीतकर वेस्ट इंडीज ने गेंदबाज़ी का फैसला किया। बैटिंग करने उतरी अफ्रीकी टीम को पारी की पहली ही गेंद पर डी कॉक के रूप में बड़ा झटका लगा। इसके बाद गले ओवर में राइली रूसो भी 10 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान एडेन मार्कराम और रीजा हेंड्रिक्स ने 13 गेंदों पर 28 जोड़े।  जिसमें मार्कराम ने 9 गेंद पर 14 रन बनाए और चौथे ओवर में अल्जारी जोसेफ का शिकार हुए। हैंड्रिक्स ने 12 गेंदों पर दो छक्के की मदद से 21 रन बनाए।
1679814823 david miller
वहीँ वनडे में तूफानी शतक लगाने वाले हेनरिक क्लासेन  का बल्ला नहीं चला और वो 1 रन पर आउट हुए। लेकिन टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ डेविड मिलर ने पांच नंबर बल्लेबाज़ी करते हुए 22 गेंदों पर 3 छक्के और 4 चौके की मदद से 48 रन बनाए। साथ ही अंत के ओवर में सिसंडा मागला ने उनका अच्छा साथ दिया और दोनों ने मिलकर 47 रन जोड़े। मागला ने 5 गेंद पर 2 छक्के और 1 चौके की मदद से नाबाद 18 रन बनाए और टीम के स्कोर को 11 ओवर में 131 तक पहुंचाया। ओडियन स्मिथ और शेल्डन कॉटरेल ने दो दो विकेट लिए।
1679814870 king
इसके लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट इंडीज के ओपनर ब्रैंडन किंग ने पहले ही गेंद पर चौका फिर दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर तेज़ शुरुआत की। इस ओवर की चौथी गेंद पर काइल मायर्स ने भी छक्का जड़ा, हालाँकि वो अगली ही गेंद पर आउट भी हो आगे। इस तरह पहले ओवर में 17 रन बने और मायर्स का विकेट गिरा। इसके बाद किंग भी तीसरे ओवर में मागला की गेंद पर बोल्ड हो गए। किंग ने 8 गेंद पर 2 छक्के और 2 चौके की मदद से 23 रन बनाए।  जॉनसन चार्ल्स और निकोलस पूरन ने 13 गेंदों पर 32 रन जोड़े और चौथे ओवर में ही टीम के स्कोर को 50 के पार ले गए। पूरन ने 7 गेंद पर 16 रन बनाए और चार्ल्स ने 14 गेंदों पर 3 छक्के और एक चौके की मदद से 28 रन की पारी खेली और 6ठे ओवर में तबरेज शम्सी की गेंद पर आउट हुए।
1679815054 d6c1e8ea f3ad 4624 816c 4b53d5aeddd3.original
इसके बाद 8वां ओवर डालने आए ब्योर्न फॉर्टुइन के ओवर में कप्तान रोवमैन पॉवेल ने तीन छक्के और एक चौका लगाकर कुल 25 रन जोड़े। इसके बाद पारी के दसवें ओवर में सिसंडा मागला ने लगातार दो गेंदों पर ओडियन स्मिथ और अकील हुसैन को आउट कर मैच को रोमांचक बना दिया। हालाँकि आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 8 रन चाहिए थे और पॉवेल ने छक्का लगाकर आसानी से मैच को जीता दिया। पॉवेल ने 18 गेंदों पर 5 छक्के और 1 चौके की मदद से नाबाद 43 रन की पारी खेली। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।