26 मार्च की शाम क्रिकेट प्रेमियों के लिए क्या शाम रही है, एक तरफ विमेन प्रीमियर लीग के पहले सीजन का चैंपियन मिला तो वहीं वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टी 20 में रिकॉर्ड तोड़ रन चेस देखने को मिला। वेस्ट इंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए जॉनसन चार्ल्स के शानदार शतक की मदद से 20 ओवर में 258 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया। इतना पड़ा स्कोर देखकर लगा होगा की वेस्ट इंडीज यह मुकाबला आसानी से जीत जाएगी, लेकिन क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है और साउथ अफ्रीका टीम अपने घर में इतने आसानी से कहां हार मानने वाली थी। डी कॉक के तूफानी शतक से अफ्रीका ने यह पहाड़ जैसा लक्ष्य 7 गेंद रहते ही हासिल कर लिया और एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने किया है।
इस जीत के साथ ही तीन मैच के सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर आ गई है। इससे पहले सेंचूरियन में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने गेंदबाजी का फैसला किया और उनके इस फैसले को जॉनसन चार्ल्स ने पूरी तरह गलत साबित किया। चार्ल्स ने 46 गेंदों पर 118 रन बनाए जिसमें उनके बल्ले से 11 छक्के और 10 चौके निकले। चार्ल्स ने इस मैच में मात्र 39 गेंदों पर शतक पूरा किया जो वेस्टइंडीज के किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा सबसे तेज़ शतक है।
वहीं उनका अच्छा साथ दिया ओपनर काइल मायर्स ने, जिन्होंने 27 गेंदों पर 4 छक्के और 5 चौके की मदद से 51 रन बनाए। वहीं अंत में रोमारियो साइफर्ड ने 18 गेंदों पर 4 छक्के की मदद से नाबाद 41रन बनाए । कप्तान पॉवेल ने 28 रन बनाए। वहीं अफ्रीका के सिसंडा मागला सबसे महंगे गेंदबाज रहे और अपने चार ओवर में उन्होंने 67 रन खर्च किए जबकि मार्को यांसें ने 52 रन देकर तीन विकेट लिए ।
इसके बाद चेस करने उतरी अफ्रीकी टीम की तरफ से ओपनर डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्स ने तूफानी शुरुआत दिलाई और पावरप्ले के अंदर ही 102 रन कूट दिए। टी 20 इंटरनेशनल में यह पावर प्ले का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ 2021 में पावर प्ले में चार विकेट पर 98 रन बनाए थे। वहीं डी कॉक ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 15 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया जो की साउथ अफ्रीका के किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज अर्धशतक है।
इसके बाद दोनों ने वेस्ट इंडीज के गेंदबाजों की पिटाई करते हुए 65 गेंदों पर 152 रन की बेहतरीन साझेदारी की। 11वें ओवर में डी कॉक आउट होने से पहले 43 गेंदों शतक पूरा किया। डी कॉक ने अपनी पारी के दौरान 8 छक्के और 9 चौके लगाए। रन चेस करते हुए यह दूसरा सबसे तेज शतक है। इसके बाद रीजा हेंड्रिक्स ने भी 28 गेंदों पर 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 68 रन बनाए और अंत में कप्तान एडेन मार्कराम ने 21 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाकर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। साउथ अफ्रीका ने 18. 5 गेंद पर चार विकेट खोकर 259 रन बनाए जो टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा चेस है। अब सीरीज का आखिरी मैच 28 मार्च को खेला जाएगा।