नए नियमों के तरह खेला जा रहा है SA T20, ICC भी भविष्य में कर सकती है नियमों में परिवर्तन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नए नियमों के तरह खेला जा रहा है SA T20, ICC भी भविष्य में कर सकती है नियमों में परिवर्तन

दुनिया के अधिकतर देश में अब लीग खेलों की शुरुआत हो चुकी हैं। सबसे पहले आईपीएल की शुरुआत

दुनिया के अधिकतर देश में अब लीग खेलों की शुरुआत हो चुकी हैं। सबसे पहले आईपीएल की शुरुआत हुई, फिर बिग बैश लीग, इंटरनेशनल लीग, लंका प्रीमियर लीग और अब साउथ अफ्रीका टी20 लीग की शुरुआत कल से हो चुकी हैं। इस लीग का आयोजन पहली बार हो रहा है और इसमें सारे फ्राइंजी भारतीय ही हैं, जिनकी टीम आईपीएल में भी खेलती हैं। वहीं इस लीग की शुरुआत अलग अंदाज में हुई है, जहां कई नियम तो आईसीसी के बनाए गए नियम से काफी अलग हैं। ऐसे में हम ये मान सकते है कि साउथ अफ्रीका लीग ने आईसीसी के नियमों को तोड़ते हुए लीग की शुरुआत की हैं। 
1673431696 1
दरअसल कल से ही शुरू हुए साउथ अफ्रीका लीग में कई टी20 के नियमों में परिवर्तन किया गया हैं। इसमें सबसे पहले आता है पावरप्ले का। जैसा कि हम सब जानते है कि टी20 में पहला 1 से 6 ओवर तक का पावर प्ले होता है, उसमें थोड़ा परिवर्तन कर अफ्रीका लीग में इसे 2 भागों डिवाइड कर दिया गया हैं। एक पावरप्ले 4 ओवर का तो दूसरा 2 ओवर का पावरप्ले होगा। वहीं इसके बाद दूसरे नियम में जो परिवर्तन किया गया है, वो ये है कि अफ्रीका लीग में ओवर-थ्रो के रन नहीं होंगे। टी20 या फिर क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में हम अक्सर देखते है कि जब भी फील्डर गेंद फेंकता है और फिर वो गेंद विकेट में लगकर ये मिसफील्ड होकर चौके की तरफ चली जाती है,या बल्लेबाज रन लेता है, तो उसे अतिरिक्त रन मिलते है, मगर साउथ अफ्रीका लीग में ऐसा देखने को नहीं मिलेगा। तीसरे नियम में जो परिवर्तन देखने को मिला है, वो ये है कि फ्री-हिट पर अगर बल्लेबाज बोल्ड हो जाता है तो फिर वो रन नहीं भाग सकता हैं। बीते टी20 विश्व कप में हमने देखा था कि जब भारत-पाकिस्तान का मुकाबला खेला जा रहा था, तब अंतिम ओवर में मोहम्मद नवाज की फ्रीहिट गेंद पर बोल्ड हो गए थे, मगर गेंद विकेट में लगने के बाद थर्ड-मैन की तरफ चली गई थी और विराट तीन रन दौर कर ले लिए थे। इसी नियम को अफ्रीका लीग में बदल गया हैं। 
इसके बाद इस लीग में यह भी नियम है कि कोई टीम टॉस के बाद भी प्लेइंग-11 में चेंज कर सकती हैं। टॉस से पहले 13 खिलाड़ियों के नाम बताना होगा, फिर टॉस के बाद उस 13 में से किसी 11 खिलाड़ियों को टीम मैदान पर उतार सकती हैं। इसके बाद साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में फैंस को बोनस प्वॉइंट्स भी दिखेगा। इस लीग में जीतने वाली टीम को 4 अंक मिलेंगे। वहीं अगर जीतने वाली टीम ने अपनी विपक्षी टीम से 1.25 गुना बेहतर रन रेट रखा तो उस टीम को एक बोनस प्वाइंट भी मिल जाएगा। यानी की वो टीम 4 की जगह 5 अंक ले सकेगी। वहीं अंतिम नियम में यह परिवर्तन आया है कि इस लीग में अगर टीमें अंक तालिका में बराबरी पर रहती हैं तो फिर लीग स्टेज में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम आगे बढ़ेगी। अगर जीते मैचों की संख्या भी बराबरी पर समाप्त होती है तो फिर बात बोनस अंक पर आएगी, जिस टीम ने ज्यादा बोनस अंक हासिल किए होंगे वो आगे बढ़ेगी लेकिन अगर बात यहां पर भी बराबरी पर ही रही तो फिर रन रेट के जरिए फैसला लिया जाएगा।
तो अब देखना है कि क्या ऐसे नियम के बारे में आईसीसी भी विचार करेगा। हालांकि पहले भी कई नियमों में परिवर्तन किए जा चुके हैं। तो ये देखना दिलचस्प होगा कि आगे और क्या चेंजेज दिख सकते है इस लीग में और टी20 क्रिकेट फॉर्मेट में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।